Lucknow News: डीएफओ बोलीं-पौधा लगाने से पहले उसकी सुरक्षा के प्रबंध के बारे में विचार करना होगा

Lucknow News: लखनऊ महानगर में सघन वृक्षारोपण हेतु महत्त्वपूर्ण बैठक डीएफओ लखनऊ एवं लोक भारती के संयुक्त तत्त्वावधान में वन विभाग मुख्यालय के परिजात सभागृह में आयोजित की गई।

Report :  Network
Update:2024-07-13 23:16 IST

Lucknow News

Lucknow News: वर्षा ऋतु की आगमन पर लोक भारती द्वारा हरियाली माह का संचालन पूरे देश भर में 9 जुलाई से 7 अगस्त के मध्य में पिछले पांच वर्षो से किया जा रहा है, जिसमें देश भर में लोक भारती कार्यकर्ताओं द्वारा सघन वृक्षारोपण किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों से विशेष जोर पीपल, बरगद, पाकड़ का समूह जिसे हरी शंकरी कहते हैं लगाने पर दिया जा रहा है। इसी श्रृंखला में उत्तर प्रदेश में भी लोक भारती द्वारा विशेष कार्य योजना बनाई गई है।

इस आशय पर पिछले सप्ताह लोक भारती के विशिष्ट कार्यकर्ता गण वन मंत्री एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, प्रदेश के सभी डीएफओ के साथ बैठक कर चुके हैं। इसी कड़ी में शनिवार को लखनऊ महानगर में सघन वृक्षारोपण हेतु एक महत्त्वपूर्ण बैठक डीएफओ लखनऊ एवं लोक भारती के संयुक्त तत्त्वावधान में वन विभाग मुख्यालय के परिजात सभागृह में आयोजित हुई जिसमें वृक्षारोपण पर अच्छा कार्य करने वाले नगर के विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों तथा लोक भारती के कार्यकर्ता गण ने भाग लिया।


मन में बीज का रोपण करें तभी लखनऊ हरा भरा होगा

लोक भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि जमीन पर वृक्षारोपण करने से पहले कार्यकर्ता अपने मन में बीज का रोपण करें तभी लखनऊ हरा भरा होगा। डीएफओ लखनऊ सीतांशु पाण्डे ने कहा कि पौधा लगाने से पहले उसकी सुरक्षा के प्रबंध के बारे में विचार करना होगा तभी वृक्षारोपण का लाभ होगा। बैठक में लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया और लगभग 8556 पौधारोपण का कार्ययोजना तैयार हुआ जो की इस माह के अंत तक रोपे जाने हैं।


बैठक में लोक भारती से राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, गोपाल उपाध्याय, श्रीकृष्ण चौधरी, भास्कर अस्थाना, डा हृदयेश बिहारी, कमलेश गुप्ता, प्रेम सागर त्रिपाठी, चंद्रवभूषण तिवारी एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं में एहसास से साची सिंह, जिजीविषा फाउंडेशन से मंजिरी उपाध्याय, इंडस्ट्रियल एरिया से अरूण सिंह, फिक्की से विभा अग्रवाल, मानस सेवा फाउंडेशन से मानव सिंह, आर्ट ऑफ लिविंग से अनुराग सिंह, प्राची श्रीवास्तव एवं वन विभाग के एसडीओ चंदन चौधरी तथा लखनऊ के सभी रेंजर्स बैठक में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन लोक भारती के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाली माह अभियान के लखनऊ संयोजक डा पार्थ प्रतिम ने किया।

Tags:    

Similar News