KGMU: पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के इंडक्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कुलपति ने छात्रों को दी ये सलाह
KGMU: कार्यक्रम में कुलपति ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि पैरामेडिकल क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। मेहनत से काम करें। मरीजों की सेवा करें। मरीजों के प्रति अपना बरताव ठीक रखें। इससे संस्थान के साथ आपको भी कामयाबी मिलेगी।;
Lucknow News: किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल विज्ञान संकाय का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने नए छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। प्रति कुलपति डॉ. अपजीत कौर ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
पैरामेडिकल छात्रों का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित
केजीएमयू स्थित कलाम सेंटर में मंगलवार को पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इंडक्शन कार्यक्रम में करीब 570 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कुलपति ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि पैरामेडिकल क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। मेहनत से काम करें। मरीजों की सेवा करें। मरीजों के प्रति अपना बरताव ठीक रखें। इससे संस्थान के साथ आपको भी कामयाबी मिलेगी।
मरीजों व तीमारदारों से करें उचित व्यवहार
केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि संस्थान की गरिमा को बरकरार रखना छात्रों का दायित्व है। अनुशासित महौल बनाकर रखें। इलाज कराने के लिए आ रहे मरीजों व उनके परिजनों से उचित व्यवहार बनाकर रखें। जिससे अस्पताल में किसी प्रकार की कठिनाई न आए।
अच्छे सिस्टम के लिए पैरामेडिकल प्रशिक्षण जरुरी
प्रति कुलपति डॉ. अपजीत कौर ने कहा कि अच्छे हेल्थ केयर सिस्टम को बनाने कि लिए पैरामेडिकल प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है। केजीएमयू प्रशासन इसे दुरुस्त करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उज्जवल भविष्य की कामना की। डीन डॉ. अमिता जैन ने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्सा शिक्षा के महत्व को समझे। डॉक्टर व स्टॉफ के साथ सहभागिता कर कार्य सीखने एवं रोगी उपचार प्रदान करने में मदद करे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डीन पैरामेडिकल डॉ. अनिल निश्चल, रेडियोडायग्नोसिस विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनित परिहार सहित अन्य उपस्थित रहे।