Lucknow News: लखनऊ में रिश्वत लेते पकड़ा गया दरोगा, इतना कैश किया बरामद
Lucknow News: बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी चौकी इंचार्ज राहुल त्रिपाठी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। एंटी करप्शन टीम ने मौके से 10 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।;
Lucknow News: सरकार के बार-बार चेतावनी के बावजूद भी भ्रष्टाचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन घूसखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है। यहां पर रिश्वत लेते एक दरोगा को एंटी करप्शन टीम रिश्वत लेते पकड़ा है।
चौकी इंचार्ज रिश्वत लेता पकड़ा गया
बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी चौकी इंचार्ज राहुल त्रिपाठी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। एंटी करप्शन टीम ने मौके से 10 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। धारा 376 मामले में रिश्वत लेते पकडा गया दरोगा। जब राजधानी में यह हाल है तो अन्य जिलों में क्या हाल होगा। कानून के रखवाले ही आज कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यह पहला मामला नहीं है। आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं।
कहीं लेखपाल जमीन के मामले के निपटारे के लिए रिश्वत लेते पकड़ा जा रहा है तो कहीं कोई और अन्य मामले में पकड़ा जा रहा है। ऐसे घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं योगी सरकार भ्रष्टाचारी कर्मचारी और अफसरों पर लगाम कस रही है। उसके बावजूद भी कुछ ऐसे कर्मचारी व अफसर हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।