Lucknow News: जयपुरिया स्कूल में मनाया गया संस्थापक दिवस समारोह, डीएम समेत कई अन्य लोग रहे उपस्थित

Lucknow News: कार्यक्रम में जयपुरिया ग्रुप की अध्यक्ष सुनीता जयपुरिया, उपाध्यक्ष हरि संदूजा, निदेशक शिखा बनर्जी समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।;

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-08 21:07 IST

Photo- Social Media

Lucknow News: सुशांत गोल्फ सिटी के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल लखनऊ में रविवार को संस्थापक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम की थीम 'नैतिकता के साथ उत्कृष्ट' रही। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और गजानन स्तुति से हुई। इसके बाद श्री राम जी के भजन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध सामाजिक उद्यमी निवेश राज और विशिष्ट अतिथि विश्व प्रसिद्ध ड्रामा और गायक स्टीवन सैमुअल देवासी रहे।

बतौर अभिभावक शामिल हुए डीएम लखनऊ

कार्यक्रम में जयपुरिया ग्रुप की अध्यक्ष सुनीता जयपुरिया, उपाध्यक्ष हरि संदूजा, निदेशक शिखा बनर्जी समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीँ कार्यक्रम में लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार ने अभिभावक के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पूनम ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम 'तरंग रिमझिम एंड हार्मनी' में भगवान कृष्ण के आदर्शों को संगीत और मित्र में प्रस्तुत किया। इस दौरान नैतिकता से उत्कृष्ट नाटक ने जीवन के नैतिक मूल्यों को दर्शाया।

बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने संस्कृति के रंग में भारतीय लोक नृत्य और हिप हॉप का संगम दिखाया। जबकि पश्चिमी गीत में एकता और नैतिकता का संदेश दिया। टेक टाइम टाइड्स आईटी प्रस्तुति ने छात्रों के तकनीकी नवाचारों को प्रदर्शित किया और लेजियम ड्रिल ने अनुशासन और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण स्टीवन सिमल देवासी का ड्रम परफॉर्मेंस था जिसने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। समापन पर उप प्रधानाचार्य पंकज राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी का आभार व्यक्त किया। इस भव्य आयोजन ने सिद्ध कर दिया कि नैतिकता के साथ उत्कृष्टता ही वास्तविक सफलता है

Tags:    

Similar News