Lucknow News: बाजारखाला में ज्वैलरी दुकानदार का सिर फोड़कर की गई लूट की वारदात, पुलिस को खुली चुनौती

Lucknow News: एडीसीपी वेस्ट ने बताया कि वारदात कल शाम की है लेकिन पुलिस को सूचना आज दी गई है। फ़िलहाल टीम को मौके पर भेजा गया है।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-29 17:09 IST

इसी दुकान में हुई घटना। Visual- Newstrack 

Lucknow News: लखनऊ में लूट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बाज़ारखाला इलाके का है जहाँ बदमाशों ने ज्वैलरी दुकान के अंदर घुसकर लोहे की रॉड से दुकानदार का सिर फोड़ दिया। इसके बाद दुकान में रखी नकदी और गहने लूटकर फरार हो गए। वारदात की सूचना किसी तरफ पीड़ित ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर मामले की तफ्तीश की जा रही है। एडीसीपी वेस्ट ने बताया कि वारदात कल शाम की है लेकिन पुलिस को सूचना आज दी गई है। फ़िलहाल टीम को मौके पर भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हथौड़ा लेकर घुसे थे चोर: पीड़ित

जानकारी के अनुसार घटना बाजारखाला के त्रिवेणी ज्वैलर्स नामक दुकान में हुई है। दुकान के मालिक सुरेश अग्रवाल के मुताबिक आरोपी हथौड़ा लेकर दूकान में आए थे। दुकान मालिक ने हमला कर खुद को घायल करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी हमला कर दुकान में रखा सामान लूट ले गए हैं। वहीँ घटना में उन्हने गंभीर चोटें आई हैं। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि यह मारपीट की घटना लग रही है। लूट की सूचना संदिग्ध है। वारदात के बाद दुकान मालिक दुकान बंद कर इलाज के लिए चला गया। 112 की टीम से पुलिस को सूचना मिली है। सीसीटीवी की मदद से जाँच की जा रही है। जाँच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस को आज मिली जानकारी 

घटना कल शाम की है लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना 112 के माध्यम से आज दी गई है। सूत्रों का कहना है कि कल की घटना है और आज इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। ऐसे में कल ही वारदात की सूचना पुलिस को नहीं दिए जाने से घटना संदिग्ध लग रही है। हालाँकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। डीसीपी ने कहा कि जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News