Karwa Chauth in Lucknow: करवाचौथ की पूर्व संध्या पर सजे बाज़ार, मेहंदी लगवाती नज़र आईं महिलाएँ, लखनऊ में इतने बजे दिखेगा चाँद

Karwa Chauth in Lucknow: करवाचौथ की पूर्व संध्या पर लखनऊ के बाज़ार काफी गुलज़ार नज़र आये जहाँ महिलाओं ने अपने हांथों और पैरों में मेहँदी लगवाई और साथ ही जानिए आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चाँद।

Update:2023-10-31 23:33 IST

Karwa Chauth in Lucknow (Image Credit-Newstrack)

Karwa Chauth in Lucknow: करवा चौथ की पूर्व संध्या पर नवाबों के शहर के बाजारों में काफी चहल-पहल रही। अपने पतियों की खुशहाली, समृद्धि और लंबी उम्र के लिए सुबह से शाम तक व्रत रखने वाली विवाहित महिलाएं मेंहदी आर्टिस्ट्स की स्टाल्स पर अपनी बारी का इंतजार करती देखी गईं। सौंदर्य उत्पाद और फैशनेबल कपड़े बेचने वाली दुकानों पर भी महिलाओं और लड़कियों की भारी भीड़ देखी गई।

करवा चौथ पर लखनऊ के बाज़ार हुए गुलज़ार

महिलाओं ने इस दौरान सुन्दर मिटटी के करवों की शॉपिंग की और हांथों के साथ साथ पैरों में भी मेहँदी लगवाई। ये सिलसिला देर रात तक जारी रहा। गिफ्ट्स शॉप्स और खाद्य भंडारों का नज़ारा भी कुछ ऐसा ही था, क्योंकि करवा चौथ एक ऐसा अवसर है जो महिलाओं को दोस्तों और परिवार के साथ इकट्ठा होने और मेलजोल बढ़ाने, उपहारों का आदान-प्रदान करने और घर का खाना शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Karwa Chauth in Lucknow (Image Credit-Newstrack)

हज़रतगंज, अमीनाबाद, आलमबाग, पत्रकारपुरम और भूतनाथ उन बाजारों में शामिल रहे, जहां खरीदारी का सिलसिला ज्यादा देखा गया। इस दौरान महिलाओं का उत्साह देखने लायक था।

Karwa Chauth in Lucknow (Image Credit-Newstrack)

घंटों घंटों मेहँदी के लिए कतार में खड़ी महिलाएं काफी परेशान भी दिखीं लेकिन फिर भी अपनी बारी आने पर वो उतने ही जोश के साथ मेहँदी लगवाती नज़र आईं।

Karwa Chauth in Lucknow (Image Credit-Newstrack)

भूतनाथ मार्केट की हर सड़क पर किनारों पर मेंहदी आर्टिस्ट्स की कतार लगी नज़र आ रहीं थीं। ये आर्टिस्ट्स महिलाओं के हाथों पर आकर्षक और जटिल पैटर्न बनाने में व्यस्त थे।

Karwa Chauth in Lucknow (Image Credit-Newstrack)

इस दौरान शहर के अलग-अलग मशहूर आउटलेट्स पर महिलाओं ने अपने पसंदीदा स्ट्रीट फूड का लुत्फ भी उठाया।

Karwa Chauth in Lucknow (Image Credit-Newstrack)

कई ब्यूटी पार्लर, गिफ्ट्स शॉप्स और रेस्तरां मालिकों ने इस दौरान काफी अच्छा कारोबार भी किया। इतना ही नहीं पतियों ने भी अपनी पत्नियों को ज्वेलरी शॉप पर खूब शॉपिंग करवाई।

Karwa Chauth in Lucknow (Image Credit-Newstrack)

लखनऊ में इतने बजे निकलेगा चाँद

Karwa Chauth in Lucknow (Image Credit-Newstrack)

करवा चौथ अधिकतर उत्तर भारत में मनाया जाता है। इस दिन महिलाये अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करतीं हैं और पूरे दिन निर्जला व्रत रखतीं हैं। जिसे वो रात में चंद्रमा देखने के बाद समाप्त करती हैं। 

Karwa Chauth in Lucknow (Image Credit-Newstrack)

इस दिन चाँद उन्हें काफी इंतज़ार करवाता है वहीँ आपको बता दें की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चाँद रात 8 बजे निकलने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News