Lucknow News: बिना स्वीकृत अवकाश के ड्यूटी से गायब रहने वाला बाबू निलम्बित
Lucknow News: आरोपी कर्मचारी की लचर कार्यशैली व अनुशासनहीनता के सम्बंध में विभागीय अधिकारियों ने उपाध्यक्ष से लिखित शिकायत की थी। जिस पर उपाध्यक्ष ने कठोर कार्यवाही करते हुए कनिष्ठ लिपिक आशुतोष मलिक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बिना स्वीकृत अवकाश के ड्यूटी से गायब रहने वाले कनिष्ठ लिपिक आशुतोष मलिक को गुरूवार को निलम्बित कर दिया। आरोपी कर्मचारी पीआईयू में तैनात था। इस मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए विशेष कार्याधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
पीआईयू में था तैनात
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक आशुतोष मलिक को वर्ष 2022 में पीआईयू में तैनात किया गया था। तब से 31 दिसम्बर, 2024 के बीच वह कई बार बिना स्वीकृत अवकाश के ड्यूटी से लंबे अंतराल के लिए अनुपस्थित रहा। इस बीच आशुतोष मलिक द्वारा सक्षम अधिकारी अथवा सहकर्मियों को अवकाश के सम्बंध मेें किसी भी प्रकार की कोई सूचना भी नहीं दी गयी। इस सम्बंध में कई बार चेतावनी दिये जाने के बाद भी उसकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया।
अधिकारियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
आरोपी कर्मचारी की लचर कार्यशैली व अनुशासनहीनता के सम्बंध में विभागीय अधिकारियों ने उपाध्यक्ष से लिखित शिकायत की थी। जिस पर उपाध्यक्ष ने कठोर कार्यवाही करते हुए कनिष्ठ लिपिक आशुतोष मलिक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। इस मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए विशेष कार्याधिकारी वन्दना पाण्डेय को जांच अधिकारी नामित किया गया है। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने कहा कि कार्यों में लापरवाही करने वाले किसी भी कर्मचारी और अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।