Lucknow News: महाकुंभ जाने से पहले कैसरबाग कार्यशाला पर परिवहन निगम से जुड़े कर्मचारियों का हुआ फ्री नेत्र चेकअप, स्वास्थ्य की भी हुई जांच
Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से एक तरफ जहां बस यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, निगम से जुड़े कर्मचारियों का भी खास ध्यान रखा जा रहा है।;
Lucknow News: महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से एक तरफ जहां बस यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, निगम से जुड़े कर्मचारियों का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। इसी के चलते शनिवार को कैसरबाग कार्यशाला पर कर्मचारियों के नेत्रों की जांच के लिए फ्री नेत्र चिकित्सा कैंप लगाया गया। आपको बता दें कि यह कैंप एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की तरफ से लगाया गया था।
सहायक क्षेत्र प्रबंधक ने किया नेत्र चिकित्सा कैंप का उद्घाटन
शनिवार को कैसरबाग कार्यशाला पर एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की तरफ से लगाए गए फ्री नेत्र चिकित्सा कैंप का उद्घाटन सहायक क्षेत्र प्रबंधक योगेंद्र सेठ ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ के अवसर पर जाने वाले चालक परिचालक समेत अन्य कर्मचारियों का नेत्र परीक्षण एक अच्छी पहल है। बताते चलें कि इस कैंप में नेत्र परीक्षण के साथ-साथ कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
जांच के आधार पर होगा फ्री चश्में का वितरण
सहायक क्षेत्र प्रबंधक योगेंद्र सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ में शामिल होने जा रहे कर्मचारियों को अपना स्वास्थ्य बेहतर रखने की अधिक आवश्यकता है। इसी के चलते आयोजित हुए फ्री नेत्र चेकअप के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। परीक्षण के बाद उसके आधार पर विशेषज्ञों द्वारा सभी को उचित सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों का नेत्र चेकअप हुआ है, उन्हें जांच के आधार पर जल्द ही फ्री चश्में का वितरण भी किया जाएगा। इस कैंप में सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।