Lucknow News: महाकुंभ के लिए उत्तर रेलवे चलाएगा लखनऊ से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए! क्या रहेगा दिन और समय
Lucknow News: महाकुंभ के दौरान जहां रेलवे देश के कोने-कोने से स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। वहीं इस कड़ी में लखनऊ से प्रयागराज के लिए स्पेशल पैसेंजर की समय सारिणी जारी कर दी गई है।;
Lucknow News: महाकुंभ जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे उत्तर रेलवे यात्रियों की सुगम यात्रा और सहायता के लिए हर इंतजाम करने की कोशिश में जुटा हुआ है। महाकुंभ के दौरान जहां रेलवे देश के कोने-कोने से स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। वहीं इस कड़ी में लखनऊ से प्रयागराज के लिए स्पेशल पैसेंजर की समय सारिणी जारी कर दी गई है। लिहाजा, साधारण तौर पर लखनऊ से प्रयागराज पहुंचाने वाली ट्रेनों के साथ साथ अब महाकुम्भ के लिए स्पेशल पैसेंजर ट्रेन भी यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।
12 जनवरी से शुरू हो जाएगी प्रयागराज के लिए 'स्पेशल पैसेंजर ट्रेन'
उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ को देखते हुए आगामी 12 जनवरी से लखनऊ से प्रयागराज के लिए स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रेलवे की ओर से तय की गई समय सारिणी के अनुसार, ट्रेन संख्या 04292 लखनऊ-प्रयागराज जंक्शन स्पेशल ट्रेन जनवरी माह की 12 तारीख से शुरू होकर 13, 27 और 28 जनवरी को संचालित होगी। इसके साथ ही यही स्पेशल पैसेंजर ट्रेन फरवरी माह की 1, 2, 10, 11, 24 और 25 तारीख को भी संचालित की जाएगी।
6 घंटे में लखनऊ से प्रयागराज का सफर तय कराएगी ये स्पेशल ट्रेन
मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि ये ट्रेन महज 6 घंटे में लखनऊ से प्रयागराज का सफर तय कराएगी, जो कि लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से दोपहर 2 बजे रवाना होकर शाम 7:55 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंच जाएगी। ये स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चारबाग से रवाना होकर उतरेटिया, मोहनलालगंज, बछरावां, रायबरेली, ऊंचाहार, परिवां, गढ़ी मानिकपुर, लालगोपालगंज, फाफामऊ स्टेशनों पर दो-दो मिनट का स्टॉपेज लेते हुए शाम 7:55 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। इसके साथ ही वापसी में इसे दूसरे रूट से चलाया जाएगा।