LDA News: 22 साल पहले कब्जा किए गए सरकारी फ्लैट को एलडीए ने बलपूर्वक कराया खाली
LDA News: पूर्व में एलडीए ने कई बार मकान खाली कराने को लेकर नोटिस दिया था इसके बावजूद उक्त व्यक्ति मकान नहीं खाली कर रहा था।
LDA News: राजधानी लखनऊ के नेहरू एन्क्लेव में सरकारी फ्लैट पर अवैध कब्जा जमाने वाले व्यक्ति पर एलडीए का हंटर चला है। कई नोटिस और चेतावनी देने के बावजूद नेहरू एन्क्लेव के फ्लैट संख्या 112 में जबरन कब्जा कर के रह रहे शिव कुमार मौर्य के फ्लैट को सोमवार शाम एलडीए की टीम ने बलपूर्वक खाली कराया। इस दौरान एलडीए का प्रवर्तन दस्ता और गोमती नगर पुलिस की टीम भी मौजूद रही।
जानकारी के अनुसार, करीब 22 साल पहले एलडीए की नेहरू एन्क्लेव योजना में शिव कुमार मौर्य नाम के व्यक्ति ने फ्लैट संख्या R 112 पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। यहाँ वह अपने परिवार के साथ रह रहा था। पूर्व में एलडीए ने कई बार मकान खाली कराने को लेकर नोटिस दिया था इसके बावजूद उक्त व्यक्ति मकान नहीं खाली कर रहा था। यहाँ वह सारी सुख सुविधाओं के साथ आराम से रह रहा था। कब्जा करने वाले का आरोप था कि उसके पास फ्लैट के एग्रीमेंट समेत अन्य कागज मौजूद हैं और उसने यह फ्लैट किसी नेता से खरीदा है। हालाँकि जब एलडीए की टीम ने उसे कागजात दिखाने के लिए बुलाया तो उक्त कब्जेदार मकान पर अपने मालिकाना हक से सम्बंधित कागजात नहीं दिखा सका। आखिरकार सोमवार को एलडीए के अधिशासी अभियंता के आदेश पर मकान को पुलिस एवं एलडीए के प्रवर्तन दल की मौजूदगी में खाली करा लिया गया।
हाईकोर्ट ने एलडीए के पक्ष में दिया फैसला
कब्जे के फ्लैट में मौजूद थे सुख-सुविधा के सारे सामान
मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब
22 साल से एलडीए के फ्लैट पर अवैध कब्जा कर के रह रहे शिव कुमार मौर्य से मीडिया ने जब इसे लेकर सवाल किया तो वह जवाब देने की बजाए मीडिया से किनारा कर के निकल गए। दोबारा सवाल करने पर कहा कि 'आपके संपादक के पास होगी पूरी जानकारी, उनसे ही पूछ लीजिएगा '