Lucknow Crime: डीसीपी ने लोगों को लौटाए 151 खोए हुए मोबाइल, लोगों ने कहा ''शुक्रिया''
Lucknow Crime: मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने कहा कि सर्विलांस टीम शिकायतों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई में जुटी थी।;
पुलिस ने लौटाए मोबाइल। Photo- Newstrack
Lucknow Crime: मंगलवार को डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने अपने कार्यालय पर लोगों को उनके खोए हुए 151 मोबाइल वापस लौटाए। यह मोबाइल फोन जोन के विभिन्न थानाक्षेत्रों में रहने वाले लोगों के थे। जिन्होंने थाने पर मोबाइल खोने या गिर जाने आदि की शिकायतें दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर सर्विलांस सेल पूर्वी की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों के मोबाइल बरामद किए है। वहीँ, मोबाइल पा कर उनके मालिकों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। इस दौरान सभी ने पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया।
CEIR पोर्टल से हुई रिकवरी
मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने कहा कि सर्विलांस टीम शिकायतों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई में जुटी थी। इस बीच CEIR पोर्टल की मदद से 20 मोबाइल बरामद किए गए हैं जबकि 131 मोबाइल ईस्ट जोन की सर्विलांस सेल ने ट्रेस करने के बाद बरामद किए हैं। बताते चलें कि CEIR पोर्टल एक केंद्रीकृत प्रणाली है जो खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन को उनके IMEI नंबर के आधार पर ट्रेस कर सकता है। इस पोर्टल से मोबाइल चोरी और उसके दुरूपयोग को रोकने में काफी हद तक मदद मिलती है। डीसीपी ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल फोन की संख्या करीब 32 लाख रुपये है। मोबाइल वापस पाकर इनके मालिकों ने भी ख़ुशी जाहिर की है।
अभी तक पोर्टल से ट्रेस हुए हैं लाखों मोबाइल
आपको बता दें कि CEIR पोर्टल भारत सरकार के दूर संचार विभाग के अंतर्गत काम करता है। इसकी मदद से देश भर में अभी तक 23 लाख से अधिक खोए और चोरी हुए मोबाइल ब्लॉक किए गए हैं। जबकि करीब 13 लाख से अधिक मोबाइल ट्रेस हुए हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आम जनमानस भी अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कर सकता है। इससे कोई अन्य शख्स आपके मोबाइल का दुरूपयोग नहीं कर सकेगा। साथ ही यदि आपका मोबाइल पुनः वापस मिल जाए तो आप इसी पोर्टल की मदद से ब्लॉक को डिस एबल भी कर सकते हैं। इससे आप पुनः अपना फोन इस्तेमाल में ला सकते हैं। इस पोर्टल का इस्तेमाल करने के लिए लॉग इन जरुरी होता है।