Lucknow News: जनेश्वर मिश्र पार्क में नये साल पर उमड़ी भीड़, पब्लिक हुई बेकाबू

Lucknow News: नये साल के पहले दिन गोमतीनगर के जनेश्वर मिश्र पार्क में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पार्क के बाहर भीषण जाम और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Update:2025-01-01 16:24 IST

Huge Crowd gathered at Janeshwar Mishra Park on News Year (Photo: Newstrack)

Lucknow News: नये साल का आग़ाज़ हो चुका है, और नये साल के सेलिब्रेशन के लिए लखनऊवासी अपने पूरे परिवार के साथ घूमने निकले। लखनऊ के सभी पार्क लोगों से खचाखच भरे हुए दिखे। लेकिन अगर सबसे ज़्यादा भीड़ की बात करें तो लखनऊ के गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में लोगों की सबसे ज़्यादा भीड़ आई। हजारों की संख्या में घूमने पहुँचे लोगों के चलते पार्क के बाहर भीषण भीड़ उमड़ पड़ी। भारी भीड़ के चलते लोगों को काफ़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।


नये साल पर पार्क में अपने परिवार के साथ घूमने आए विक्रांत ने बताया कि हम यहाँ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आए थे, लेकिन इतनी ज़्यादा भीड़ कर कि दो घंटे तो सिर्फ़ गाड़ी पार्क करने में लग गए। टिकट काउंटर पर भी इतनी ज़्यादा भीड़ है कि वहाँ भी क़रीब 1 घंटे लाइन में लगने के बाद टिकट मिला है। प्रशासन को पहले से ही इन सब बातों के लिए तैयार होने चाहिए था। लेकिन यहाँ जनता के लिए कोई इंतजाम नहीं कर रखा है। अगर इतनी भीड़ के चलते कोई अनहोनी हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?



टिकट को लेकर महामारी

जैनेश्वर मिश्र पार्क घूमने पहुचे लोगों की सबसे बड़ी दिक्कत टिकट लेना था, टिकट काउंटर पर हजारों की संख्या में लोग लाइन लगे थे, जल्दी टिकट लेने की आपाधापी में लोग लाइन तोड़ते नजर आ रहे थे। कई लोग तो टिकट लेने के लिए टिकट काउंटर के ऊपर तक चैड गए। जिसके चलते भीड़ बेकाबू हो गए। हालात यहाँ तक हो गए कि पार्क के टिकट काउंटर को बंद करना पड़ा।


रोने लगे छोटे बच्चे

अपने परिवार के साथ घूमने आए छोटे बच्चों के लिए न्यू ईयर सेलिब्रेशन की मस्ती सजा बन गई, भीड़ के बेकाबू होने पर छोटे बच्चे डर गए और रोने लगे। हालांकि परिजनों में जल्द ही अपने बच्चों को संभाल लिया।



Tags:    

Similar News