Lucknow News : पीजीआई थाना क्षेत्र में दो पक्षों में बवाल, चले लाठी-डंडे

Lucknow News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे में चले हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है।;

Written By :  Rajnish Verma
Update:2024-05-14 16:23 IST

Lucknow News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे में चले हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है। हालांकि अभी किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई है, मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर पत्थर और लाठी- डंडे से हमला कर दिया। हालांकि इस दौरान गोली चलने की भी बात सामने आ रही है।

इस मामले सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने फिलहाल मामले को शांत करा दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News