Lucknow News: जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस हुए आतंकी हमले के विरोध में विहिप और बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

Lucknow News : जम्मू कश्मीर में बीते 9 जून को श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के समर्थकों ने पाकिस्तान का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया।

Written By :  Rajnish Verma
Update:2024-06-12 13:09 IST

Lucknow News : जम्मू कश्मीर में बीते 9 जून को श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के समर्थकों ने पाकिस्तान का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्र भेजा है, जिसमें कठोर कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दिए जाने की मांग की है।

विश्व हिन्दू परिषद ने अपने पत्र में कहा, जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी कटरा से शिव खोड़ी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों का कायराना हमला किया, जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए। यह घटना संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली है। इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है। जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है, धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है।

बजरंग दल के निंदा की

पत्र में आगे लिखा, हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है। बजरंग दल ने इस कायराना कृत्य की तीव्र निंदा की है और राष्ट्रपति से इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की है। इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो, ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है।

Tags:    

Similar News