Lucknow News: शहर को मिलेगी नई एलिवेटेड रोड की सौगात, पॉलिटेक्निक से कमता के बीच लगने वाले जाम से मिलेगा छुटकारा

Lucknow News: एक ओर एलडीए ने सर्वे शुरू किया है तो दूसरी और फैजाबाद रोड पर रहने वाले लोगों पर बुलडोजर एक्शन का खौफ नजर आ रहा है।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-28 18:28 IST

Photo- Social Media

Lucknow News: शहरवासियों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए राजधानी में एक नई एलिवेटेड रोड के निर्माण की तैयारी चल रही है। यह सड़क फैजाबाद रोड पर पॉलिटेक्निक चौराहा, कमता चौराहा और उसके आसपास लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा दिलाएगी। इस सड़क के लिए एलडीए ने फिजिबिलिटी सर्वे भी शुरू कर दिया है। आगामी दो सप्ताह में इस सर्वे की रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद सड़क निर्माण का रास्ता साफ़ हो जाएगा।

नहीं गिराए जाएंगे लोगों के मकान

एक ओर एलडीए ने सर्वे शुरू किया है तो दूसरी और फैजाबाद रोड पर रहने वाले लोगों पर बुलडोजर एक्शन का खौफ नजर आ रहा है। लोगों को डर है कि रोड निर्माण के दौरान कहीं उनके घरों और दुकानों को न तोड़ दिया जाए। हालाँकि, एलडीए की तरफ से कहा गया है कि एलिवेटेड रोड मुख्य मार्ग के बीच में बनेगी ऐसे में किसी भी निर्माण का ध्वस्तीकरण नहीं किया जाएगा। एलडीए के मुख्य अभियंता अवनींद्र सिंह ने बताया कि अयोध्या रोड पर एलिवेटेड मार्ग बनाने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे चल रहा है। उसे बनाने का काम कोई और संस्था करेगी क्योंकि एलडीए इसके लिए विशेषज्ञ संस्था नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि लोगों के घर टूटने जैसा अभी कोई निर्माण नहीं किया जाएगा।

कई बार हाईकोर्ट लगा चुका है फटकार

फैजाबाद रोड पर लगने वाले जाम को लेकर कई बार हाईकोर्ट एलडीए और यातायात विभाग को फटकार लगा चुका है। इसके बावजूद जाम पर नकेल नहीं लग पा रही है। आख़िरकार एलडीए ने इससे बचने का रास्ता निकाल लिया है। अब जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। हालाँकि, अभी तक निर्माण एजेंसी तय नहीं हो सकी है। ऐसे में इस कार्य की अवधि क्या होगी और शहर वासियों को कब तक इसका लाभ मिलेगा अभी तक यह स्पष्ट नहीं है। 

जाम की वजह से घंटों रेंगते हैं वाहन

आम दिनों में हाईकोर्ट और उसके आसपास जाम के चलते रोजाना हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासतौर से ऑफिस और स्कूल टाइम पर यहां स्थिति और खराब होती है। इस जाम के चलते हाईकोर्ट आने वाले न्यायधीशों, वकीलों, अधिकारियों और मुवक्किलों को भी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। माना जा रहा है कि इस सड़क के निर्माण हो जाने से लोगों को दिक्कतों से निजात मिल जाएगी।

Tags:    

Similar News