Lucknow University की स्नातक एवं स्नातक प्रोफेशनल के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुधवार को, परीक्षा से पहले जरूरी सूचना

Lucknow University प्रथम पाली के लिए शुबह 10:30 -12:00 बजे तक B.BA की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जानकीपुरम स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर सहित 6 परीक्षा केंद्रों में है। द्वितीय पाली 2:30pm-4:00pm बजे तक LLB (integrated 5 years) की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा केंद्र लखनऊ विश्वविद्यालय के बाबूगंज स्थित पुराने परिसर एवं जानकीपुरम स्थित 2nd परिसर है।

Update: 2023-07-11 15:26 GMT
लखनऊ विश्वविद्यालय: Photo- Social Media

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक एवं स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए बुद्धवार दिनांक 12.07.2023 को आयोजित होने वाले परीक्षा में सभी केंद्रों को मिलकर करीब 9000 अभ्यर्थी शामिल होंगे| प्रथम पाली के लिए शुबह 10:30 -12:00 बजे तक B.BA की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जानकीपुरम स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर सहित 6 परीक्षा केंद्रों में है। द्वितीय पाली 2:30pm-4:00pm बजे तक LLB (integrated 5 years) की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा केंद्र लखनऊ विश्वविद्यालय के बाबूगंज स्थित पुराने परिसर एवं जानकीपुरम स्थित 2nd परिसर है।

परीक्षा कक्ष में जाने से पहले ध्यान दें

  • परीक्षा में आने वाले वाले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में लिखे हुए निर्देशों अच्छे से पढ़ लें, जिससे परीक्षा में कोई परेशानी न हो ।
  • परीक्षा के प्रवेश पत्र की दोनों प्रतियों पर अभ्यर्थी अपना पासपोर्ट साइज की फोटो चिपका लें।
  • परीक्षा में आधार कार्ड या कोई न कोई वैध परिचयपत्र जिनका उल्लेख प्रवेश पत्र पर है लेकर आना अनिवार्य है।
  • परीक्षा के शुरु होने से 30 मिनट पहले आकर अपने स्थान पर बैठ जाएँ |
  • अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के ऊपर अंकित बार कोड को स्कैन करके गूगल मैप की सहायता से परीक्षा केंद्र पहुँच सकते हैं।
  • परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जिन्हें 90 मिनट का समय दिया जाएगा |
  • प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक हैं |
  • निगेटिव मार्किंग नहीं है।
  • अभ्यर्थी मोबाइल कल्कुलेटर या कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट अपने साथ न लेकर आएँ |

ऐसेअभ्यर्थी, जो प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं तथा क्षैतिज आरक्षण (UE, CT, PH, FF, DP) या NCC, Sports या दोनो का दावा किया है, तो आप को सलाह दी जाती है कि प्रवेश परीक्षा की तिथि के दिन दावे से सम्बंधित सभी मूल प्रमाण पत्र तथा सभी प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी साथ में लाएं। इसका परीक्षण परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहकर कराना होगा। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो उसे किसी भी प्रकार के आरक्षण या भारण अथवा दोनो का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

Tags:    

Similar News