Lucknow University: इंटर हॉस्टल फेस्ट का दूसरा दिन, एएनडी हॉस्टल के विदेशी छात्रों ने जीता बैडमिंटन मैच
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के इंटर हॉस्टल फेस्ट के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें तिलक, कैलाश, हबीबुल्ला और सीएसए छात्रावास ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की। एलयू के छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए नौ दिवसीय अंतर छात्रावास प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार को हुई।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के इंटर हॉस्टल फेस्ट के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें तिलक, कैलाश, हबीबुल्ला और सीएसए छात्रावास ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की। एलयू के छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए नौ दिवसीय अंतर छात्रावास प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार को हुई।
गोल्डल जुब्ली हॉस्टल ने जीता क्विज़
इंटर हॉस्टल फेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को क्विज, जस्ट ए मिनट, बैडमिंटन, एकल नृत्य और रंगोली जैसी प्रतियोगिताएं हुई। यह प्रतियोगिताएं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संगीता साहू और चीफ प्रवोस्ट प्रो. अनूप कुमार सिंह की मौजूदगी में शुरु हुई। इस मौके पर चीफ प्रवोस्ट ने कहा कि देश को विश्व गुरु बनने के लिए नवाचार और परिवर्तन को भी प्रोत्साहित करना है। निवेदिता हॉल में लड़कियों के लिए क्विज और जस्ट ए मिनट प्रतियोगिता हुई। क्विज प्रतियोगिता में गोल्डन जुबली ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं गंगा हॉल की उर्वशी सिंह ने जैम प्रतियोगिता जीती।
शौविक और ऐक्कियो ने जीता बैडमिंटन मैच
लखनऊ विश्वविद्यालय के में इंटर हॉस्टल फेस्ट के अंतर्गत एकल नृत्य में महमूदाबाद हॉल के मानस बाजपेयी जीते। समूह नृत्य में विजेता आरएस बिष्ट हॉल रहा। स्किट प्रतियोगिता में हबीबुल्लाह हॉल की टीम विजयी रही। इन कार्यक्रमों में निर्णायक डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. हंसिका सिंघल और डॉ. राजीव राठी रहे। लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। बैडमिंटन मैच में आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास के दो विदेशी छात्र शौविक और ऐक्कियो विजेता रहे। बैडमिंटन सिंगल में बलरामपुर छात्रावास विजेता रहा।
तिलक हॉस्टल ने जीती रंगोली प्रतियोगिता
इंटर हॉस्टल फेस्ट के तहत तिलक हॉल में रंगोली, गायन और मिमिक्री जैसी प्रतियोगिताएं हुईं। रंगोली प्रतियोगिता में तिलक हॉस्टल की छात्राओं ने पहला स्थान हासिल किया। मिमिक्री में सीएसए हॉस्टल ने बाजी मारी। वहीं गायन प्रतियोगिता में कैलाश हॉल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान जैम की जज डॉ. वैशाली सक्सैना और प्रो. शमा महमूद निर्णायक मंडल में रहीं। क्विज प्रतियोगिता के जज डॉ. वैभव श्रीवास्तव और प्रो. राकेश चंद्रा रहे। जबकि रंगोली व एकल गायन की जज प्रो. अलका पांडे, डॉ. रोली मिश्रा और मिमिक्री प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ. कस्तूरी सिंह थी।