Lucknow News: मलिहाबाद के ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर का तेल व कॉपर चोरी करने वाले गिरोह की पुलिस से हुई मुठभेड़, 1 बदमाश के पैर में लगी गोली

Lucknow News: तेजी से ऐसे शातिर चोरों की तलाश में जुटी लखनऊ की मलिहाबाद पुलिस टीम ने बुधवार व गुरुवार की मध्यरात मुठभेड़ में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।;

Update:2025-02-27 15:30 IST

Lucknow Encounter News (Image From Social Media)

Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र समेत अलग अलग इलाकों में ग्रामीण क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर चोरी करने के लगातार मामले सामने आते हैं। ग्रामीण इलाकों में लगातार सामने आ रहीं ऐसी घटनाएं लखनऊ पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुईं थीं। तेजी से ऐसे शातिर चोरों की तलाश में जुटी लखनऊ की मलिहाबाद पुलिस टीम ने बुधवार व गुरुवार की मध्यरात मुठभेड़ में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। मौके पर एक अभियुक्त के पैर में गोली भी लगी है, जिससे उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रांसफार्मर से चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में था गिरोह

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक गिरोह मलीहाबाद थाना क्षेत्र स्थित सहिलामऊ गांव में ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर चोरी करने जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही ये गिरोह मौके से अपनी कार से भागने लगा। इस दौरान रात के अंधेरे में रफ्तार से कार भगाने के चलते कार एक गड्ढे में जाकर फंस गई।

1 अभियुक्त के पैर में लगी गोली, कुल 4 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

पुलिस टीम ने बताया कि कार को गड्ढे में फंसने के चलते मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, इसमें से एक बदमाश निकल कर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास भी रहा है। अभी इन बदमाशों से पूछताछ की जा रही हैं। बदमाशों के पास से एक कार जिसमें कॉपर का भारी मात्रा में सामान और असलहा के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इसके अन्य तीन साथी विपिन कुमार गौतम, शिव यादव उर्फ सोनू और मनोज उर्फ छोटू के रूप में हुई है।

Tags:    

Similar News