Lucknow News: राजधानी में यहां से हटेंगी मांस की दुकानें, साथ ही अवैध निर्माण पर लगेगी रोक

Lucknow News: बैठक में एयरपोर्ट के चारों ओर अवैध निर्माण, अवैध मांस की दुकानें, हवाई यातायात में बाधा डालने वाले पेड़ों, इमारतों, संरचनाओं, हवाई अड्डे के आसपास पानी के जमाव, साथ ही कचरे के निस्तारण पर भी बात हुई।

Report :  Jugul Kishor
Update:2024-02-01 14:01 IST

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के आसपास चल रहीं अवैध मांस मछली की दुकानें पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट के आसपास हो रहे अवैध निर्माणों पर भी लगाम लगायी जाएगा। यह बातें कमिश्नर रोशन जैकब ने पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में कही। उन्होने बैठक में एयरपोर्ट और विमान संचालन के मुद्दों पर भी बात की। बैठक में एयरपोर्ट के आस पास हो रहे अवैध निर्माण को लेकर चिंता जतायी गई। बैठक में एयरपोर्ट प्रशासन ने इस पर अंकुश लगाने की मांग उठायी।

मंडलायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक में एयरपोर्ट के चारों ओर अवैध निर्माण, अवैध मांस की दुकानें, हवाई यातायात में बाधा डालने वाले पेड़ों, इमारतों, संरचनाओं, हवाई अड्डे के आसपास पानी के जमाव, साथ ही कचरे के निस्तारण पर भी बात हुई। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि गंदगी व मांस मछली की दुकानों की वजह से पक्षी व वन्यजीव हवाई अड्डे के करीब आते हैं। हवाई अड्डे की टीम ने आयुक्त को हवाई क्षेत्र के अंदर और शहर की तरफ बरसाती नाले के निर्माण के बारे में भी जानकारी दी। इसे शहर के मुख्य नाले से जोड़ने की मांग की। मंडलायुक्त ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने और समस्या का समाधान करने का आदेश दिया।

बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल

हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में नागरिक उड्डयन महानिदेशक, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, एटीसी, एयरलाइंस के प्रतिनिधि, राजस्व विभाग, एलडीए, यपी पुलिस तथा वन विभाग के भी अधिकारी शामिल हुए।  

Tags:    

Similar News