Lucknow Crime: इलाज के बाद मरीज की मौत का आरोप, गुस्साए परिजनों ने KGMU के पूर्व प्रोफेसर को पीटा

Lucknow Crime: पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसमें एक युवक डॉक्टर पर कुर्सी से हमला करता हुआ नजर आ रहा है।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-07-24 10:47 IST

Former professor beaten up in Lucknow  (photo: social media )

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार थानाक्षेत्र में KGMU के पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर रवि देव से दबंगों ने बुरी तरह मारपीट की है। आरोप है कि इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई थी। इसी से नाराज दबंगों ने डॉक्टर को कुर्सी, डंडों और मुक्कों से पीट दिया। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार गोमती नगर विस्तार थानाक्षेत्र में डॉ. रवि देव इग्निस अस्पताल संचालित करते हैं, घटना इसी अस्पताल में हुई है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक डॉक्टर को अस्पताल के कमरे से पीटते हुए ला रहे हैं। इसके बाद बाहर हॉल में युवकों ने उन्हें पीटा। इसी बीच एक अन्य युवक ने डॉक्टर पर कुर्सी से वार कर दिया जिससे उनके सिर में चोट लगी। वहीं दूसरा युवक पास में ही पड़ी एक रॉड उठाकर ले आया और रॉड से डॉक्टर पर कई बार प्रहार कर दिए। वीडियो में दो महिलाएं भी दिख रही हैं जो मामले में बीच बचाव कर रही हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने परिजन का इलाज कराने आए थे। इसी बीच उसकी मौत हो गई थी। इसी से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर रवि देव से मारपीट शुरू कर दी। घटना में डॉक्टर के सिर, हाथ व शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, मारपीट के बाद सारे आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद गोमती नगर विस्तार थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

आरोपियों की तलाश जारी

गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि अस्पताल में मारपीट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई है। डॉक्टर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, डॉक्टर को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

पिटते रहे डॉक्टर, भाग खड़ा हुआ स्टाफ

अस्पताल में जिस वक्त आरोपी डॉक्टर रवि देव से मारपीट कर रहे थे उस वक्त कोई स्टाफ उन्हें बचाने तक नहीं आया। वीडियो में भी दिख रहा है कि हॉस्पिटल का स्टाफ डर की वजह से भाग खड़ा हुआ। नतीजतन डॉक्टर को दबंगों ने बुरी तरह पीट दिया। वीडियो में दो महिलाएं मारपीट में बीच बचाव करती दिख रही हैं, जो आरोपियों के साथ की ही बताई जा रही हैं। इसके अलावा अस्पताल का कोई कर्मचारी और सुरक्षा कर्मी नजर नहीं आ रहा।

Tags:    

Similar News