Flight Divert in Lucknow: मुंबई से कानपुर जा रही फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट, 170 यात्रियों को बस से भेजा गया
Flight Divert in Lucknow: मुंबई से कानपुर जा रही फ्लाइट लखनऊ में उतारी गई। इसके बाद 170 यात्रियों को बस से कानपुर भेजा गया। यात्री करीब तीन घंटे तक एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे।
Flight Divert in Lucknow: मुंबई से कानपुर जा रही फ्लाइट लखनऊ में उतारी गई। इसके बाद 170 यात्रियों को बस से कानपुर भेजा गया। यात्री करीब तीन घंटे तक एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे। बताया जा रहा है कि मौसम में गड़बड़ी के चलते मुंबई से कानपुर की फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट की गई।
जानकारी के मुताबिक खराब मौसम के कारण मुंबई से कानपुर जा रही फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट किया गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटो इंतजार करना पडा। यात्रियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा कर दिया। करीब तीन घंटों के इंतजार के बाद यात्रियों को बस के माध्यम से कानपुर भेजा गया।
खराब मौसम के कारण तीन विमान डायवर्ड किए गए
शनिवार को खराब मौसम के कई फ्लाइटों को डायवर्ड किया गया, जिसके कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जो यात्री अपने गंतव्य पर एक घंटे में पहुंचने वाले थे, उन्हे पहुंचने में कई घंटे लग गए। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आने वाली तीन फ्लाइटों को खराब मौसम के कारण लखनऊ दि्ल्ली और हैदराबाद के लिए डायवर्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आई एक्स 184 शारजाह से 189 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय से वाराणसी आ रहा था, लेकिन खराब मौसम के कारण लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली का विमान 6E2414 अपने निर्धारित समय से शाम को 6 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरकर वाराणसी आने वाला था लेकिन विमान को वापस दिल्ली भेद दिया गया।
जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 6E783 हैदराबाद से अपने निर्धारित समय से उड़ान भरकर वाराणसी आ रहा था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट को डायवर्ट करके कोलकाता भेज दिया गया। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात मौसम साफ होने के बाद अन्य एयपोर्टों पर डायवर्ट किए गए विमानों का आवागमन चालू हुआ।