Lucknow News: लखनऊ में अधिवक्ता के घर पर हुई नारकोटिक्स टीम की छापेमारी, भारी मात्रा में मादक पदार्थ हुआ जब्त, हिरासत में लिए गए 4 लोग
Lucknow News Today: बताया जाता है कि नारकोटिक्स टीम की ओर से ये छापेमारी करीब 3 घंटे तक चली। नारकोटिक्स विभाग की टीम को लंबे समय से अवैध मादक पदार्थ के कारोबार करने की जानकारी मिल रही थी।;
Lucknow Narcotics Team Raided the House Advocate Abhishek Mishra
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ में अवैध मादक पदार्थों का कारोबार करने करने वालों पर यूपी पुलिस के साथ नारकोटिक्स विभाग की टीम नकेल कसते हुए नजर आ रही है। मंगलवार को लखनऊ के अलीगंज के डंडिया मार्किट स्थित अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा के घर और चैंबर पर इंडियन नारकोटिक्स ब्यूरो (INB) की टीम ने दलबल के साथ छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया। मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अचानक पहुंची पुलिस की गाड़ियों से इलाके में मचा हड़कंप
बताया जाता है कि नारकोटिक्स टीम की ओर से ये छापेमारी करीब 3 घंटे तक चली। नारकोटिक्स विभाग की टीम को लंबे समय से अवैध मादक पदार्थ के कारोबार करने की जानकारी मिल रही थी। इसी बीच सोमवार को अचानक से आधा दर्जन पुलिस की गाड़ियों से लैस नारकोटिक्स की टीम ने अलीगंज स्थित डंडिया मार्किट में बने अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा के घर और चैंबर को घेर लिया। अचानक पहुंची पुलिस की गाड़ियों को देखकर पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि घेरा बंदी करके अभिषेक मिश्रा के घर और चैंबर की करीब 3 घंटे तक छापेमारी की गयी।
भारी मात्रा में गांजा हुआ बरामद, 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नारकोटिक्स टीम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मौके से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है, जिसे टीम की ओर से कब्जे में ले लिया गया। मौके से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे टीम की ओर से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, नारकोटिक्स टीम की ओर से ये आशंका जताई जा रही है कि इस पूरे मामले का संबंध तेजी से सामने आ रही मादक पदार्थों की तस्करी से भी हो सकता है। साथ ही तेव्म कि ओर से अभी कितना गांजा बरामद किया गया है और गिरफ्तार लोगों ने क्या खुलासा किया है, इसकी जानकारी अभी नहीं दी है।