Lucknow News: QR कोड स्कैन करके ट्रेन के टिकट बुक करने में होगी आसानी, महाकुंभ 2025 में यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने किया खास इंतजाम

Lucknow News: महाकुम्भ 2025 के लिए उत्तर रेलवे की ओर से QR कोड छपी हुई एक विशेष जैकेट की व्यवस्था की जाएगी, जिसपर छपे QR कोड को यात्री अपने मोबाइल से स्कैन करके सीधे अपने टिकट बना सकेंगे।

Written By :  Hemendra Tripathi
Update:2025-01-02 19:30 IST

Northern Railway made special arrangement for passengers prayagraj Mahakumbh 2025

Lucknow News: महाकुम्भ 2025 के लिए उत्तर रेलवे दूर दराज से आने वाले यात्रियों के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। तेजी से हो रहे अलग अलग इंतजामों के बीच अब यात्रियों को अनरिजर्व्ड टिकट बुक करने के लंबी लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। इसके लिए रेलवे की ओर से QR कोड छपी हुई एक विशेष जैकेट की व्यवस्था की जाएगी, जिसपर छपे QR कोड को यात्री अपने मोबाइल से स्कैन करके सीधे अपने टिकट बना सकेंगे।

रेलकर्मियों को मिलेगी QR कोड छपी हरे रंग की जैकेट, स्कैन करने के बाद मिलेगी सुविधा

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने इन व्यवस्थाओं पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे कर्मचारी विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। ये कर्मचारी हरे रंग की एक स्पेशल जैकेट पहने रहेंगे, उस जैकेट के पीछे एक QR कोड प्रिंट रहेगा, जिसे टिकट बुक करने वाले यात्री स्कैन करते ही एक लिंक पर पहुंचेंगे, जो सीधे यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) एप पर ले जाएगा। इससे यात्री टिकट बुकिंग के साथ-साथ रेलवे की अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं का भी लाभ उठा पाएंगे। इस ऐप के जरिये यात्री बिना लंबी लंबी लाइनों में लगे अपने अनरिजर्व्ड टिकट बुक कर सकेंगे।

यात्रियों की सुविधा के लिए लागू हो रहा 'कलर कोडेड टिकट सिस्टम'

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम की सुविधा लखनऊ के अलग अलग स्टेशनों पर यात्रियों को दी जाए, इस पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इन्हीं सुविधाओं के बीच यात्रियों को यात्रा के दौरान असुविधा न हो, इसके लिए कलर कोडेड टिकट सिस्टम लागू किया जा रहा है। इस सिस्टम के जरिए यात्रियों को उनके टिकट के अनुसार उनकी सही दिशा का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे यात्रा के बीच उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर रेलवे प्रशासन महाकुंभ में आने वाले यात्रियों से रेलवे की इन नई व्यवस्थाओं के प्रति सहयोग की अपेक्षा करता है, जिससे महाकुम्भ के बीच सभी यात्रियों की यात्रा को यादगार और सुगम बनाया जा सके।

Tags:    

Similar News