Lucknow Crime: कर्मचारी को प्रताड़ित करते थे अफसर, सुसाइड के बाद अब शिकायत की तैयारी में परिवार

Lucknow Crime: राजेंद्र के भाई ब्रजमोहन जोशी ने बताया कि उनके भाई को अधिकारी प्रताड़ित करते थे इसलिए उन्होंने वीआरएस ले लिया।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-11 12:05 IST

कर्मचारी को प्रताड़ित करते थे अफसर (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: अलीगंज के रहने वाले पूर्व स्टेनो राजेंद्र कुमार जोशी की मौत के मामले में परिजनों ने सिफ्सा अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। रविवार को गुलाला घाट पर मृतक के अंतिम संस्कार के बाद परिजन अब पुलिस से अधिकारियों की शिकायत करने की तैयारी में हैं। आरोप है कि मई में अधिकारियों से परेशान होकर ही राजेंद्र ने वीआरएस भी ले लिया था। नवंबर में ही राजेंद्र का रिटायरमेंट भी होना था लेकिन इसके पहले ही उन्हें वीआरएस लेना पड़ा। इसके बावजूद अधिकारी लगातार उन्हें परेशान कर रहे थे और उनके पीएफ और ग्रेच्युटी का लाखों रुपए भी रोक रखा था। नतीजतन उन्होंने परेशान होकर शनिवार को सैरपुर थाना क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

रिटायरमेंट के बाद भी बना रहे थे काम का दबाव

राजेंद्र के भाई ब्रजमोहन जोशी ने बताया कि उनके भाई को अधिकारी प्रताड़ित करते थे इसलिए उन्होंने वीआरएस ले लिया। इसके बावजूद लगातार उन्हें परेशान किया जाता था। आरोप है कि कंपनी का ऑफिस पहले हुसैनगंज में था जिसे करीब तीन साल पहले चारबाग में शिफ्ट कर दिया गया। इस दौरान करीब 30 फाइलें गुम हो गईं। फाइलों को ढूंढने का दबाव राजेंद्र पर बनाया जाने लगा। वीआरएस लेने के बावजूद उन्हें कार्यालय बुलाया जाता था। नोटिस भी दिए जाते थे। इससे वह परेशान रहने लगे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि परेशान करने के मकसद से अधिकारियों ने उनके भाई के खिलाफ जांच भी बैठाई थी।

दूसरे महीने आए नोटिस ने ले ली जान

परिजनों ने कहा कि अधिकारी राजेंद्र को हर तरह से परेशान कर रहे थे। पहले उन्होंने अक्टूबर में नोटिस भेजा। इसके बाद फिर नवंबर में नोटिस भेजा। यह नोटिस शनिवार को राजेंद्र के पास पहुंचा। नोटिस मिलने के बाद राजेंद्र काफी ज्यादा परेशान हो गए। उन्होंने घर से मंदिर जाने की बात कही लेकिन मंदिर नहीं गए। वह छठामील स्थित रेलवे पटरी पर पहुंचे। यहां उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने आधार कार्ड से उनकी पहचान की। इसके बाद सूचना परिजनों को दी गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने रविवार को गुलाला घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार के लोग अब थाने में शिकायत की तैयारी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News