RO - ARO Paper Leak Case : यूपी एसटीएफ ने बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल पारूल को किया अरेस्ट

Paper Leak Case : उत्तर प्रदेश एसटीएफ को गुरुवार को एक बड़ी सफलता है। एसटीएफ समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराने के आरोप में प्रयागराज से महिला को गिरफ्तार किया है।

Newstrack :  Network
Update:2024-09-26 20:20 IST

Paper Leak Case : उत्तर प्रदेश एसटीएफ को गुरुवार को एक बड़ी सफलता है। एसटीएफ ने पुख्ता सबूत के बाद प्रयागराज से बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अधिकारी आरोपी पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि समीक्षा अधिकारी - सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित हुई थी। पेपर लीक मामले में आरोपी पूर्व प्रिंसिपल का नाम सामने आया था।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) की समीक्षा अधिकारी - सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा आयोजित कराता है। प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, इसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। पेपर लीक में प्रयागराज के बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन का नाम सामने आया था।

पुख्ता सबूत मिलने के बाद किया अरेस्ट

इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ की लखनऊ यूनिट को दी गई थी। एसटीएफ जांच में सामने आया था कि बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज से ही पेपर लीक हुआ था। पूर्व प्रिंसिपल पारूल का नाम सामने आने के बाद एसटीएफ सूबत जुटा रही थी। उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद प्रयागराज से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ के लिए कई बार बुलाया था, लेकिन नहीं आईं

बताया जा रहा है कि एसटीएफ कई बार पूर्व प्रिंसिपल पारूल सोलोमन को पूछताछ के लिए बुला चुकी है, लेकिन वह नहीं आई हैं। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले एसटीएफ ने स्कूल के परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक विनीत यशवंत सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया था। 

आरोपियों ने दस-दस लाख रुपए में बेचा था पेपर

एसटीएफ जांच में ये भी सामने आया था कि बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल के अलावा भोपाल की एक प्रिंटिंग प्रेस का भी नाम सामने आया था। एसटीएफ ने पेपरलीक मामले के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा, विशाल दुबे, सुभाष प्रकाश और सुनील रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया था। पेपर लीक के आरोपियों ने आरओ-एआरओ परीक्षा का पेपर 10-10 लाख रुपए में बेचा था।

मैनेजमेंट ने जबरन हटाया था

बता दें कि बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज मैनेजमेंट ने पेपर लीक की घटना के बाद प्रिंसिपल पारुल सोलेमन को जबरन हटा दिया था और उनकी जगह शर्ली मसीह को नया प्रिंसिपल बनाया गया था।

Tags:    

Similar News