Good News: अब लखनवाइट्स को जाम के झाम से मुक्ति दिलाएंगे ‘बाइक रेसर', जानें ये कैसे करेंगे काम

Lucknow Traffic: डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार ने बताया कि, इमरजेंसी में जाम से निपटने के लिए जवान तैनात किए जाएंगे। इन्हे शहर के दस ट्रैफिक जाम वाले इलाकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जाम की स्थिति होने पर ये जवान तुरंत मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का काम करेंगे।

Report :  Jugul Kishor
Update: 2023-10-21 02:15 GMT

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Lucknow Traffic: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों को आए दिन जाम का सामना करना पड़ता है। लेकिन, अब लखनऊवासियों को जाम के झाम से निजात मिलने वाली है। दरअसल, लखनऊ में जाम से निपटने के लिए 20 जवानों को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गई है। इन जवानों को शहर के 20 भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तैनात किया जाएगा। जाम की सूचना मिलते ही ये मौके पर पहुंच जाएंगे। इसीलिए इन जवानों को बाइक रेसर का नाम दिया गया है।

राजधानी लखनऊ में यातायात विभाग जाम से निपटने के लिए इस तरह का प्रयोग पहली बार कर रहा है। इसके लिए दो-दो जवानों की 10 विशेष टीमें तैयार की गई हैं। ये जवान 10 चौराहों पर तैनात होकर लखनऊ के 52 इलाकों पर नजर रखेंगे। साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर इन्ह तत्काल मौके पर भेजा जाएगा।

लखनऊ के इन चौराहों पर तैनात किए जाएंगे बाइक रेसर

  1. चरक चौराहा : नक्खास तिराहा, बुलाकी अड्डा, रकाबगंज, मेडिकल कॉलेज, फूलमंडी, चरक, मेफेयर, पाटानाला और नजीराबाद चौराहा ।
  2. हजरतगंज चौराहा: विधानभवन, लोकभवन और कैपिटल सिनेमा के आसपास का क्षेत्र।
  3. रॉयल चौराहा: रॉयल होटल, बीएन मार्ग और लालबाग के आसपास का क्षेत्र।
  4. चारबागः बासमंडी, केकेसी, रविंद्रायल, राजेंद्र नगर, गणेशगंज, नाका चौराहा, सब्जीमंडी।
  5. पत्रकारपुरमः पत्रकारपुरम, मनोज पांडेय, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, मेयो हॉस्पिटल के पास।
  6. स्वास्थ्य भवन चौराहा: स्वास्थ्य भवन, सीडीआरआई तिराहा, पुराना हाईकोर्ट, डीएम ऑफिस, कैसरबाग बस अड्डा।
  7. परिवर्तन चौराहा: क्लार्क अवध, रेजीडेंसी, डालीगंज, इक्का-तांगा चौराहा ।
  8. सिकंदरबाग चौराहा: सहारागंज तिराहा, चिरैयाझील के आसपास का क्षेत्र।
  9. बाराबिरवा चौराहा: पिकेडली, कृष्णानगर मोड़, पकरीपुल के आसपास का क्षेत्र।
  10. कैपिटल सिनेमा तिराहाः दारुलशफा, नगर निगम, नॉवेल्टी चौराहा के आसपास का क्षेत्र  

डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार ने बताया कि, इमरजेंसी में जाम से निपटने के लिए जवान तैनात किए जाएंगे। इन्हे शहर के दस ट्रैफिक जाम वाले इलाकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जाम की स्थिति होने पर ये जवान तुरंत मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का काम करेंगे। 

Tags:    

Similar News