Lucknow News: राजभवन में सामूहिक रूप से सुना जाएगा ‘विकसित भारत-2047‘ पर प्रधानमंत्री का सम्बोधन
Lucknow News: प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में भी सुना जाएगा प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन। राजभवन में सम्बोधन के बाद विश्वविद्यालयों से आए कुलपतियों और शिक्षकों की होगी चर्चा-परिचर्चा।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की संरक्षकीय छाया में सोमवार को को ‘विकसित भारत/2047‘ कार्यक्रम के तहत राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन ऑनलाइन प्रसारित होगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के 14 राज्यों के विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं रजिस्ट्रार प्रत्येक से 10-10 शिक्षक, 5 निजी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ तथा इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ के प्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय ऑनलाइन देखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन संबोधन
कार्यक्रम में प्रातः 10: 33 से 11: 18 बजे तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन संबोधित करेंगे। पीएम के सम्बोधन के बाद विश्वविद्यालयों से आए विद्वान प्रतिभागी विकसित भारत के संकल्प पर विभिन्न विषयों पर पैनल डिस्कशन करेंगे तथा प्रश्नोत्तर कार्यक्रम द्वारा शंका समाधान, विचार-विमर्श भी होगा। यहाँ उल्लेखनीय है कि इस संदर्भ में एक पोर्टल भी लांच होगा, जिसमें विद्यार्थी लॉगइन करके अपने विचार दे सकेंगे।
इसके लिए राजभवन में तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है। लोग यह जानना चाहते हैं कि 'विकसित भारत-2047' में क्या-क्या संभावनाएं होंगी और भारत उस समय दुनिया में अपने को कहां रखता है इसको लेकर भी उत्सुकता है।