Lucknow News: टूंडला से बरामद हुई लखनऊ से लापता महिला, पुलिस ने सकुशल पहुंचाया घर

Lucknow News: रीना पराड़कर के पति आलोक पराड़कर ने कहा कि उनकी पत्नी से बातचीत में सामने आया कि वह बेटी को कोचिंग छोड़ने के बाद परिजनों से बिना बताए आध्यात्मिक यात्रा पर चली गई थी। हालांकि अभी वह सकुशल हैं।;

Report :  Santosh Tiwari
Update:2025-01-05 18:32 IST

 टूंडला से बरामद हुई लखनऊ से लापता महिला, पुलिस ने सकुशल पहुंचाया घर (social media)

Lucknow News: शनिवार को लखनऊ के अलीगंज में बेटी को कोचिंग में छोड़ने के बाद लापता हुई महिला रीना पराड़कर को पुलिस ने टूंडला जनपद से सकुशल बरामद कर लिया। रविवार की शाम उनके पति आलोक पराड़कर ने एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए लखनऊ पुलिस का शुक्रिया अदा किया है। उनकी तलाश में लखनऊ पुलिस की टीम लगी हुई थी। घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने उन्हें सकुशल बरामद कर लिया है।

आध्यात्मिक यात्रा पर जाने की कही बात

जानकारी देते हुए रीना पराड़कर के पति आलोक पराड़कर ने कहा कि उनकी पत्नी से बातचीत में सामने आया कि वह बेटी को कोचिंग छोड़ने के बाद परिजनों से बिना बताए आध्यात्मिक यात्रा पर चली गई थी। हालांकि अभी वह सकुशल हैं। आलोक पराड़कर ने पत्नी की सकुशल बरामदगी के लिए लखनऊ पुलिस का भी शुक्रिया अदा किया है।

सीसीटीवी में भी कैद हुई थी फुटेज

शनिवार की दोपहर आलोक पराड़कर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पत्नी के लापता हो जाने की जानकारी साझा की थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई। खबर वायरल होने पर लखनऊ पुलिस ने तत्काल तलाश के लिए टीम गठित की। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद भी ली गई। इस बीच चारबाग रेलवे स्टेशन पर रीना एक व्यक्ति के साथ जाते सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ी थी। इसी के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। रविवार सुबह उनकी लोकेशन टूंडला में मिली थी। लखनऊ पुलिस की टीम ने उन्हें टूंडला से बरामद कर लिया। उनके पति आलोक ने रविवार की शाम स्वयं वीडियो जारी कर इस बात की पुष्टि की है।

यह था मामला

शनिवार को प्रदेश के वरिष्ठ कला समीक्षक और लेखक, पत्रकार आलोक पराड़कर ने दोपहर में खुद की एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मेरी पत्नी रीना पराड़कर का कुछ पता नहीं चल पा रहा। वह लखनऊ के अलीगंज स्थित विजन आईएएस (पप्पू स्टोर के ऊपर) बेटी को छोड़ कर दिन में एक बजे UP32GB4961 वैगनआर कार से लौट रही थी। आलोक ने लिखा कि उनका नंबर भी बंद जा रहा है। उसके साथ ही उन्होंने संपर्क हेतु मोबाइल नंबर भी लिखा था। इसके बाद पुलिस ने सूचना का संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू की थी।

Tags:    

Similar News