Lucknow News: कजाकिस्तान में लखनऊ विश्वविद्यालय का नया परिसर स्थापित करने का प्रस्ताव

Lucknow University News: लविवि के वीसी आलोक कुमार राय ने कजाकिस्तान में लखनऊ विश्वविद्यालय का एक परिसर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-01-18 17:47 IST

Proposal to Establish a New Campus of Lucknow University in Kazakhstan

Lucknow News in Hindi: लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने अलमाटी, कजाकिस्तान में अलमाटी प्रबंधन विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ भारतीय एवं एशियाई शैक्षिक परिदृश्य और द्विपक्षीय सहयोग पर विचार विमर्श किया। इस महत्वपूर्ण गोलमेज चर्चा की मेज़बानी अलमाटी प्रबंधन विश्वविद्यालय की वाइस रेक्टर शोलपन तजाबेक ने की। चर्चा में कजाकिस्तान में शिक्षा, पर्यटन, और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में अंतर्राष्ट्रीय गतिशीलता पर विशेष ध्यान दिया गया।

अलमाटी में लखनऊ विश्वविद्यालय के परिसर के लिए प्रस्ताव

इस दौरान लविवि के वीसी आलोक कुमार राय ने कजाकिस्तान में लखनऊ विश्वविद्यालय का एक परिसर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। बताया जा रहा है कि जिसे शुरू में अलमाटी प्रबंधन विश्वविद्यालय के सहयोग से संचालित किया जाएगा। इस परिसर में एमबीए, बीबीए और अन्य विशेष पाठ्यक्रमों सहित प्रबंधन विज्ञान के विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

द्विपक्षीय साझेदारी से छात्रों को मिलेगी नई अवसरों की सौगात

प्रस्तावित परिसर छात्रों को बेहतर इंटर्नशिप अवसरों की पेशकश करेगा। साथ ही अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के साथ विश्वस्तरीय शिक्षा का अनुभव प्रदान करेगा। इस पहल से दोनों देशों के बीच शैक्षिक और व्यापारिक सहयोग मजबूत होगा। यह प्रस्ताव कजाकिस्तान और भारत के बीच व्यापार, वाणिज्य, और शिक्षा में अभूतपूर्व परिदृश्यों का निर्माण करेगा, जिसमें भारतीय उद्यमियों की बढ़ती उपस्थिति और छात्रों के लिए इंटर्नशिप अवसर महत्वपूर्ण होंगे।

समझौते के लिए अनुमोदन और मंजूरी की प्रक्रिया जारी

गौरतलब है कि यह पहल कजाकिस्तान और भारत के सक्षम प्राधिकरणों से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद ही क्रियान्वित होगी। और दोनों पक्ष आवश्यक समर्थन के लिए संवाद जारी रखेंगे। अलमाटी प्रबंधन विश्वविद्यालय ताजिकिस्तान की वाइस रेक्टर शोलपन तजाबेक ने इस द्विपक्षीय साझेदारी के प्रति उत्साह व्यक्त करते हुए शिक्षा और अनुसंधान में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अलमाटी प्रबंधन विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर बल दिया। इसके अलावा, मध्य एशियाई बाजार और कारोबारी माहौल में भारत की उद्यमशीलता की खोज में छात्रों के लिए इंटर्नशिप की संभावनाएं हैं।

Tags:    

Similar News