Lucknow Crime: पिस्टल के बल पर कारोबारी से लूट, पीटकर किया अधमरा, केस

Lucknow Crime: सोमवार को पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर काली बाड़ी मछली मोहाल निवासी आरोपी सलीम, अजहरुद्दीन, सलीम के भाई समेत आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।;

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-26 19:33 IST

Photo- Social Media

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि सरेआम लूट और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं लेकिन इन पुलिस इन पर लगाम नहीं लगा पा रही है। ताजा मामला कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है जहां 24 नवंबर की रात दबंगों ने कैफ़े संचालक को बुरी तरह पीट दिया। इसके बाद करीब आधा दर्जन आरोपियों ने असलहे के बल पर 20 हजार से अधिक रुपये लूट लिए। साथ ही पीड़ित की स्कूटी को भी तोड़ दिया। सोमवार को पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर काली बाड़ी मछली मोहाल निवासी आरोपी सलीम, अजहरुद्दीन, सलीम के भाई समेत आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कैसरबाग कोतवाली प्रभारी एसएस महादेवन ने मंगलवार को बताया कि मामला संदिग्ध है। जाँच की जा रही है। 

सीसीटीवी के आधार पर जाँच शुरू

कैसरबाग कोतवाली प्रभारी एसएस महादेवन ने मंगलवार को न्यूज़ट्रैक से बातचीत में बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जाँच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

घटना दबाए रही पुलिस

24 नवंबर की रात को यह वारदात उस वक्त हुई जब पीड़ित अपनी दुकान बंद करके जा रहा था। वह शुभम सिनेमा से लाटूश रोड की तरफ जा रहा था आरोप है कि इसी बीच 5 से 6 लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि वारदात में असलहे का भी इस्तेमाल किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सलीम पहले से एक मामले में बेल पर है। वहीं, इस घटना को पुलिस भी दबाए रही। मंगलवार को जब मैसेज वायरल हुआ तो पुलिस ने तफ्तीश तेज की है। 

Tags:    

Similar News