Ram Mandir: लखनऊ राम नाम की धूम, जमकर हुई झंडों की ख़रीदारी, लोगों ने चेहरे पर बनवाये राम नाम के टैटू
Ram Mandir: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है जिसके लिए लखनऊ के बाजार भी सज चुके हैं। यहाँ लोग चेहरे पर टैटू करवाते और राम नाम के झंडे लेते नज़र आये।
लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश में राम नाम की धूम मची हुई है। वहीँ पूरा देश राम के रंग में रंग गया है, राजधानी लखनऊ के लोग भी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर ख़ासे उत्साहित हैं और हर वो इंतज़ाम कर रहे हैं जिससे प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लखनऊ राम के स्वागत में कहीं से भी पीछे ना रह जाये।
राम नाम के झंडों की जमकर ख़रीदारी
लखनऊ के आईटी चौराहे के पास कुछ दुकानदारों ने क़रीब एक दर्जन दुकानें लगायी है, जिसपर राम नाम के झंडे बिक रहे हैं।
दुकानों पर झंडे ख़रीदने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ आ रही है। राम नाम का झंडा बेच रहे दुकानदार सुनील ने बताया कि रोज़ क़रीब 2 से 3 हज़ार झंडे बिक रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कई लोग तो एक साथ कई हज़ार झंडों का ऑर्डर कर रहे हैं।
जिसके लिये हमें दिन रात लगातार राम नाम के झंडे बनाने पड़ रहे हैं।
कभी-कभी तो झंडों की डिमांड इतनी बढ़ जाती है कि हमें लोगों से उन्हें झंडे उपलब्ध कराने के लिए समय लेना पड़ता है।
हज़रतगंज में मुफ़्त में बना रहे हैं टैटू
लखनऊ के हज़रतगंज इलाक़े में अंकित विश्वकर्मा राम नाम के टैटू मुफ़्त में बना रहे हैं, और उनसे टैटू बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।
किसी ने उनसे अपने चेहरे पर टैटू बनवाया तो किसी ने हाथ पर। अंकित का कहना है कि वो टैटू बनाने का ही काम करते हैं।
लेकिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वो 22 जनवरी तक लोगों के लिए मुफ़्त में टैटू बनायेंगे।
उन्होंने ये भी बताया कि ये टैटू परमानेंट नहीं होंगे, एक से दो दिन बाद अपने आप ही मिट जाएँगे।
उन्होंने यह भी बताया कि टैटू इंडस्ट्री में भी अब राम नाम के टैटू का चलन काफ़ी बढ़ गया है।