Lucknow News: शिया कॉलेज को बार काउंसिल से मिली एलएलबी ऑनर्स की मान्यता, आवेदन कल से
Lucknow News: प्रवक्ता डॉ. प्रदीप शर्मा का कहना है कि शिया कॉलेज में बीते कई वर्षों से एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित है। जिसमें एडमिशन के लिए होड मचती है। बीते साल कॉलेज ने एलएलबी ऑनर्स पाठ्यक्रम संचालन के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया में आवेदन किया था। जहां से पाठ्यक्रम के संचालन को अनुमति दे दी गई है।;
Lucknow News: शिया पीजी कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2024-25 प्रवेश प्रक्रिया के तहत एलएलबी पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के संचालन की मंजूरी मिल गई है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने शिया कॉलेज को इसी सत्र से 60 सीटों पर प्रवेश की अनुमति प्रदान की है। जिसकी जानकारी जल्द ही कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
बार कांउसिल ऑफ इंडिया से मिली मंजूरी
प्रवक्ता डॉ. प्रदीप शर्मा का कहना है कि शिया कॉलेज में बीते कई वर्षों से एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित है। जिसमें एडमिशन के लिए होड मचती है। बीते साल कॉलेज ने एलएलबी ऑनर्स पाठ्यक्रम संचालन के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया में आवेदन किया था। जहां से पाठ्यक्रम के संचालन को अनुमति दे दी गई है। डॉ. शर्मा के अनुसार इसी सत्र से 60 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। जिसके मद्देनजर मंगलवार से एडमिशन पोर्टल खोल दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि एलएलबी ऑनर्स पाठ्यक्रम में आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर (एलयूआरएन) पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। बिना एलयूआरएन पंजीकरण के आवेदन फॉर्म नहीं भरे जा सकेंगे।
कोर्स की मांग बहुत ज्यादा
जानकारों के मुताबिक प्रदेश में एलएलबी ऑनर्स पाठ्यक्रम की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। शहर के कई कॉलेजों में ही यह कोर्स संचालित है। जिससे यह कोर्स करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को दूसरे राज्यों या शहरों में जाना पड़ता है।