Lucknow Accident: लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार मां - बच्चे को बस ने रौंदा
Lucknow Accident: मां अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। तभी रास्ते में ये हादसा हो गया, जिसमें बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Lucknow Accident: आज सुबह-सुबह राजधानी लखनऊ से एक बेहद परेशान कर देने वाली खबर आई है। स्कूटी सवार मां और बच्चे को एक बस ने रौंद डाला। घटना पीजीआई इलाके की है। मां अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। तभी रास्ते में ये हादसा हो गया, जिसमें बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे की पहचान 12 वर्षीय अभिमन्यु के रूप में हुई है। हादसे में बच्चे की मां भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार महिला और बच्चे को बस ने पीछे से टक्कर मारी। बस काफी तेज रफ्तार में आ रही थी और मां-बच्चों को कुचलते हुए वो आगे बढ़ गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन वहीं छोड़ फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने फौरन जख्मी महिला और उसके बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बुधवार को भी हुए थे दो हादसे
लखनऊ में सख्त ट्रैफिक नियनों के बावजूद लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। बुधवार को भी शहर में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। पहली घटना नगराम थाना क्षेत्र की है। यहां एक युवक अपनी मां को इलाज कराने अस्पताल बाइक से जा रहा था, इसी दौरान फॉर्च्नूनर चालक ने उसके मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
इससे बाइक सवार और पीछे बैठी महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं, दूसरी घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की है। यहां एक तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी थी। भागने के चक्कर में ड्राइवर युवती को रौंदते हुए आगे निकल गया। जिससे युवती की मौत हो गई।