Lucknow Crime News: सर्राफा व्यापारी की मौत के मामले में ब्लैकमेल करने वाली युवती और उसके पति पर मुकदमा दर्ज

Lucknow Crime News: सैरपुर थाना क्षेत्र के होटल ड्रिप इन में सर्राफा व्यापारी मनोज सोनी (34) की आत्महत्या के मामले में मृतक की पत्नी दीपमाला की तहरीर पर ब्लैकमेल करने वाली महिला और उसके पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

Report :  Santosh Tiwari
Update: 2024-07-16 13:42 GMT

Photo- Social Media

Lucknow Crime News: सैरपुर थाना क्षेत्र के होटल ड्रिप इन में सर्राफा व्यापारी मनोज सोनी (34) की आत्महत्या के मामले में मृतक की पत्नी दीपमाला की तहरीर के आधार पर ब्लैकमेल करने वाली एक महिला और उसके पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पुलिस ने मंगलवार को दर्ज किया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तैयारी में जुट गई है।

बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी के औरंगाबाद मार्ग मैगलगंज निवासी मनोज कुमार सोनी (34) पुत्र राम स्वरूप सोनी ने रविवार को सैरपुर थानाक्षेत्र में पहुंचकर होटल ड्रिप इन में रुकने के लिए रूम बुक किया था। सोमवार की सुबह उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। इसके बाद होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जब दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो खून से लथपथ मनोज का शव बेड पर पड़ा हुआ था। पास में ही एक 315 बोर का अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। वहीं, पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें मनोज ने एक महिला पर प्रेम जाल में फंसाने, रेप का झूठा आरोप लगाने और ब्लैकमेल कर रकम ऐंठने के आरोप लगाए थे। नोट के अंत में अपनी मौत के बाद खुद को इन्साफ दिलाए जाने की बात भी युवक ने लिखी थी। 

सुसाइड नोट में लिखी थी ये बातें

मृतक मनोज सोनी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह सीतापुर जनपद के पिसावा थानाक्षेत्र स्थित बरगंवा बाज़ार में ज्वैलरी की दुकान चलाता था। करीब 6 साल पहले दुकान पर एक महिला आई थी जिसने अपना मोबाइल नंबर दिया था। इसके बाद उससे बातचीत हुई। इसके करीब दो साल बाद महिला बलात्कार के झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए पैसे की मांग करने लगी। प्लॉट और अन्य सामान बेचकर कई बार उसे 7 लाख से अधिक रुपये दिए। फिर भी वह नहीं मानी और उसने झूठे आरोप लगाकर मुझे जेल भिजवा दिया। जमानत पर वापस आने के बाद भी वह लगातार पैसे मांगती रही। मैंने अपनी दुकान भी दूसरी जगह खोली फिर भी वह नहीं मानी और लगातार ब्लैकमेल करती रही। इससे से तंग आकर मैं ये कदम उठा रहा हूँ।

पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

मामले में ब्लैकमेल करने वाली महिला और उसके पति पर मृतक की पत्नी दीपमाला ने ब्लैकमेल करने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए सैरपुर थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवती और उसके पति की भूमिका की सख्त जाँच की जाएगी। मामले में जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी। दूसरी ओर पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव लेकर उसके परिजन लखीमपुर रवाना हो गए। 

Tags:    

Similar News