Lucknow News: पुलिस-प्रशासन पर कुंदरकी और कटेहरी उपचुनाव में गड़बड़ी के आरोप, सपा ने EC को सौंपा ज्ञापन
Lucknow News: श्याम लाल पाल ने कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली से मतदाताओं में भय का वातावरण बन गया है। इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है।
Lucknow News: पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपचुनाव में गड़बड़ी कर रहे हैं। इसमें एसडीएम से लेकर इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और सिपाही तक सभी शामिल हैं। यह आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधान सभा के चुनाव पैरा मिलिट्री फोर्सेज की निगरानी में कराने की मांग की है। साथ ही मुरादाबाद की कुंदरकी और अम्बेडकर नगर की कटेहरी में पूरे चुनाव की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी और चुनाव में गड़बड़ी करने वाले एसडीएम, इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सपा कार्यकर्ताओं पर बनाया जा रहा BJP के प्रचार का दबाव
चुनाव आयोग में दिए गए ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुन्दरकी विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र के 4 थानों की पुलिस और प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाता, कार्यकर्ताओं पर भाजपा के पक्ष में प्रचार व मतदान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जनपद अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भी बिना कारण सपा समर्थकों के वाहन बंद किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना कुन्दरकी के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सेहरावत व कुन्दरकी के चौकी प्रभारी राजनाथ सिंह, कुन्दरकी थाने के उपनिरीक्षक अनिल कुमार व जयवीर सिंह, थाना कुन्दरकी के मुख्य आरक्षी सुकनन्दन गंगवार व सुधीर सिरोही, थाना मैनाठेर के प्रभारी निरीक्षक किरणपाल सिंह लगातार क्षेत्र में भ्रमण करके मतदाताओं को भयभीत करने का कार्य कर रहे हैं। ज्ञापन के अनुसार भाजपा के पक्ष में मतदान व प्रचार से इन्कार करने वालों से मतदान के 2 दिन पहले कुन्दरकी विधान सभा क्षेत्र से बाहर चले जाने की चेतावनी दी जा रही है। इसका पालन न करने वालों को फर्जी मुकदमे में फंसाने, जेल भेजने, मकानों पर बुलडोजर चलवाने की धमकियां भी दी जा रही हैं।
पुलिस की कार्य प्रणाली से मतदाताओं में भय: पाल
श्याम लाल पाल ने कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली से मतदाताओं में भय का वातावरण बन गया है। इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिलारी के उप जिलाधिकारी विनय कुमार व कुन्दरकी के खण्ड विकास अधिकारी ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सचिवों के माध्यम से लोगों की वोटर आईडी (मतदाता पहचान पत्र) व आधार कार्ड अपने पास जबरन जमा करा रहे हैं।
सपा ने की यह मांगें
ज्ञापन में सपा ने मांग करते हुए कहा कि पैरामिलेट्री फोर्स की देखरेख में चुनाव सम्पन्न कराया जाये। बिलारी के उपजिलाधिकारी विनय कुमार व कुन्दरकी के खण्ड विकास अधिकारी का स्थानान्तरण तत्काल प्रभाव से जनपद से बाहर किया जाये। मतदान के दिन सभी पोलिंग स्टेशनों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाया जाए और वीडियोग्राफी भी कराई जाए। सभी पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग कराई जाए और वेबकास्टिंग का लिंक समाजवादी पार्टी (अन्य राजनीतिक दलों) को उपलब्ध कराया जाए। 29-कुन्दरकी विधान सभा उप-चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक सम्पन्न कराया जाये।
अम्बेडकर नगर चुनाव पर भी उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी ने यह भी शिकायत की है कि जनपद अम्बेडकरनगर 277-कटेहरी विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थकों के निजी वाहनों को बिना कारण जिलाधिकारी और रिटर्निग अफसर के निर्देश पर जबरन पुलिस थानों में बन्द किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा भाजपा के दबाव में सपा समर्थक मतदाताओं को भयभीत करके चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि 277-कटेहरी विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थकों के निजी वाहनों को तत्काल प्रभाव से छोड़ा जाए व सपा कार्यकर्ताओं को धमकी देने वालों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।