Lucknow News: युवाओं को अपना विकल्प और रास्ता खुद चुनने की जरूरत है- सतेंद्र सिंह
Lucknow News: धूमधाम से मना हीरो भैया का जन्मदिन एवं 08वां स्थापना दिवस, पदाधिकारियों ने हीरो भैया को संसद भवन पहुँचाने का संकल्प लिया।
Lucknow News: मिशन जनसुनवाई चैपाल चलाने वाली भारत की एकमात्र संस्था ‘जन समस्या मेला समिति भारत‘ का आज आठवां स्थापना दिवस यूपी की राजधानी में स्थिति संस्थान के मुख्यालय में इंडिया सेंटर रायबरेली रोड पर कमेटी द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। यह स्थापना दिवस एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम विभिन्न जनपदों में आयोजित किए गए। बता दें कि 22 जुलाई के दिन ही संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के नेता एवं लोकप्रिय अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव व उनके जुड़वाँ भाई अवलेन्द्र सिंह का भी जन्मदिन तमाम जनपदों में एवं अन्य कई राज्यों में एक साथ बड़ी ही धूमधाम से ‘प्रेरणा दिवस‘ के रूप में मनाया गया।
सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया का लखनऊ में स्वागत
समिति के तमाम पदाधिकारियों ने बड़ी ही गर्मजोशी से राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया का लखनऊ में स्वागत किया और 08वें स्थापना दिवस एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम की विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरुआत की। उत्तर प्रदेश में संस्था का 08वां स्थापना दिवस एवं हीरो भैया के जन्मोत्सव कार्यक्रम को नोयडा में प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अंकित मित्तल ने तो वहीं फिरोजाबाद में प्रदेश अध्यक्ष गिरीश यादव ने, आगरा में राष्ट्रीय सचिव रामावतार यादव ने, मुम्बई में निर्देशक अरशद सिद्दीकी ने, पंजाब में विक्रम सिंह संधू ने, बिहार में प्रदेश प्रभारी मुस्ताक अली ने, गुजरात में प्रदेश प्रभारी पप्पू भाई शाह ने, दिल्ली में राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह ने एवं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नदीम खान से लेकर गोरखपुर व महाराजगंज में आलोक कुमार एवं पवन यादव ने केक काटकर मनाया।
इस अवसर पर हीरो भैया ने चिंता जताई कि देश में लगातार युवाओं के साथ छल हो रहा है, ऐसे में भविष्य को लेकर युवा बेहद चिंता में हैं और वह लगातार महंगाई का बेरोजगारी का मुकाबला करने में फेल होकर आत्मदाह या निराशा के शिकार हो रहे हैं। उनके पास कोई भी अन्य विकल्प नहीं है जबकि सरकारें लगातार पिछले एक दशक से उनके साथ भारी तादात में छल कर रही हैं। ऐसे में युवाओं को अपना विकल्प और अपना रास्ता खुद चुनने की जरूरत है। अधिकांश क्षेत्रों में युवाओं का शोषण हो रहा है फिर चाहे वह राजनीति हो या अन्य क्षेत्र उनका शोषण करके अंत में उन्हें अकेला छोड़ दिया जाता है। ऐसे में युवाओं को बहुत ही सोच समझ कर चलने की जरूरत है और किसी के भी बहकावे में ना आकर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से खुद को रोकने की जरूरत है। अब अपने भविष्य निर्माण को अपने बल पर तैयार करने की आवश्यकता है। संस्था के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अंकित मित्तल ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरो भैया देश के भावी बड़े नेता हैं, लोग आज उनकी बात को बड़े ही संजीदे तरीके से मानने लगे हैं।
Also Read
उन्होंने अपने जीवन को देश सेवा में समर्पित कर दिया है एवं लगातार जनता की समस्याओं पर प्रहार कर कर युवाओं को गरीबों को किसानों को दबे कुचले और शोषित वर्ग के लोगों की बात को सरकार तक पहुंचा कर भारी तादाद में उनकी मदद कर रहे हैं। ऐसे में हम सबका दायित्व बनता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरो भैया को किसी भी सदन में एक सदस्य के रूप में पहुंचाने का काम करें ताकि उनके हाथ मजबूत होने के बाद इस मिशन में और अधिक ऊर्जा बल मिल सके।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि आज तक संस्थान में देश में लगभग 8 से अधिक राज्यों में अपनी पहचान बनाई है और ढाई लाख से अधिक जन शिकायतों पर शासन स्तर पर त्वरित कार्रवाई हुई है जिसमें तमाम लोगों को तत्काल राहत मिली है। इस मिशन के दौरान हीरो भैया जी को एवं जन समस्या मेला समिति भारत संस्थान को कई राज्यों में अनगिनत बार सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरके यादव, हर्षित गौतम, दीपक रावत, मानवेंद्र सिंह, सर्वेश कुमार, मोहित कुमार, विभव सिंह, राहुल सिंह, अनुज सिंह रजावत, प्रियंका सिंह, अजय यादव, अमित यादव एवं अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।