School closed: शीतलहर का प्रकोप, लखनऊ में 8वीं तक के स्कूल अब 18 तक बंद

School closed: लखनऊ जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

Update:2024-01-16 21:49 IST

School Closed in Lucknow  (photo: social media )

School closed: राजधानी लखनऊ में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी है। नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल अब 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। शीतलहर का कहर यूपी सहित उत्तर भारत में जारी है। हाड़ कंपा देने वाली पड़ रही ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। लोग इस कड़ाके की ठंड से परेशान हैं। वहीं ठंड के कारण सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से ड्राइवरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। लखनऊ के तापमान में गिरावट का दौर जारी है। ठंड की मार सबसे अधिक बच्चों पर पड़ रही है।

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने लखनऊ में नर्सरी से आठवीं तक की छुट्टी बढ़ा दी है। अब 18 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। शीतलहर का प्रकोप को देखते हुए 18 जनवरी तक आठवीं तक के सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

वहीं 9 से 12वीं तक के क्लास संचालन का समय भी बदला गया है। स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराने की अनुमति मिल गई है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी, निजी और गैर सरकारी स्कूलों के संचालन का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रखा जाए।

विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है

वहीं बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होने पर विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है। सुबह 10 से 3 बजे तक 9-12वीं क्लास को संचालित करने पर स्कूल प्रबंधन के लिए हिदायत दी गई है। इस दौरान स्कूल प्रबंधन क्लास में छात्रों के लिए ठंड से बचाव का प्रयाप्त इंतजाम करेगा। क्लास में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल किया जाएगा। जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड में स्कूल यूनिफॉर्म की अनिवार्यता को भी समाप्त कर दिया है। स्कूल प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

Tags:    

Similar News