Lucknow News: एयरपोर्ट पर शुरु हुई स्क्रीनिंग, केजीएमयू को बनाया गया नोडल सेंटर

Lucknow News: स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्थानीय हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। मंकी पॉक्स के लक्षण मिलने पर संदिग्ध 18001805145 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-08-29 18:00 IST

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में मंकी पॉक्स को लेकर जिलों के एंट्री पॉइंट्स पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में राजधानी में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी विदेश से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है।

केजीएमयू को बनाया गया नोडल सेंटर

मंकी पॉक्स के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को डिजीज का नोडल सेंटर बनाया गया है। संदिग्ध लोगों को जांच के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा। इसके साथ ही राजधानी में मिलने वाले मंकी पॉक्स के मरीजों को उपचार के लिए संस्थान में लाया जाएगा। जिले के प्रवेश पॉइंट्स पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि अभी तक मंकी पॉक्स का कोई भी संदिग्ध मरीज नहीं मिला है।

विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्थानीय हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। मंकी पॉक्स के लक्षण मिलने पर संदिग्ध 18001805145 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। जांच के नमूनों को केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में राज्य रेफरल प्रयोगशाला में भेजा जाना है। संभावित मामलों की निगरानी के लिए सभी जिला प्रवेश बिंदुओं पर निगरानी भी शुरू की गई है।

जिलों में ट्रांजिट आइसोलेशन की होगी सुविधा

स्वास्थ्य विभाग के सचिव रंजन कुमार ने एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार अफ्रीकी देशों के स्थानीय निवासियों के साथ इन देशों की यात्रा पर गए यात्रियों में भी मंकी पॉक्स के संक्रमण का पता चला है। इसे देखते हुए मंकी पॉक्स से संक्रमित लोगों की स्क्रीनिंग के लिए प्रदेश के सभी प्रवेश स्थलों पर जन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें प्रवेश स्थलों वाले सभी जिलों में एक चिकित्सा इकाई को रेफरल बनाकर वहां ट्रांजिट आइसोलेशन सुविधा स्थापित की जाएगी। प्रभारी व नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे, जिनके मोबाइल नंबर की सूचना राज्य मुख्यालय को भेजी जाएगी।

Tags:    

Similar News