Lucknow News: माध्यमिक शिक्षकों की सरकार को चेतावनी, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
Lucknow News: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि शिक्षकों की सभी मांगों को नहीं माना गया तो पूरे प्रदेश में दो दिसंबर से जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे। पुरानी पेंशन के मामले में सरकार की नियत पर संशय है।
Lucknow News: पुरानी पेंशन, चिकित्सा भत्ता समेत तमाम मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने निदेशालय पर धरना प्रदर्शन किया। यहां शिक्षकों ने दिसंबर में जेल भरो आंदोलन शुरू करने की भी चेतावनी दी। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा।
माध्यमिक शिक्षकों ने किया घरना प्रदर्शन
राजभवन कॉलेनी स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) से जुड़े शिक्षक हजारों का संख्या में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने अपनी 19 मांगों को लेकर घरना प्रदर्शन शुरु किया। इस दौरान शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेशभर में शुरु होगा जेल भरो आंदोलन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने धरने की अध्यक्षता की। धरना प्रदर्शन का संचालन महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी ने किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि शिक्षकों की सभी मांगों को नहीं माना गया तो पूरे प्रदेश में दो दिसंबर से जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे। पुरानी पेंशन के मामले में सरकार की नियत पर संशय है। नवंबर 2023 से तदर्थ शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। ईधर उधर भटक रहे हैं। पूरे प्रदेश में सेवा सुरक्षा को खंडित करने की कोशिश हो रही है।
शिक्षकों से बात करे सरकार
संगठन के प्रदेश संरक्षक राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि सरकार को शिक्षकों से बात करनी चाहिए। जिससे उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। अगर शिक्षकों की मांगों को नहीं माना गया तो हम बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। प्रदेश महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी ने भदोही में प्रधानाचार्य की निर्मम हत्या की निंदा की।
शिक्षकों को निलंबित कर किया जा रहा परेशान
प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के निलंबन कर परेशान किया जा रहा है। इसको रोकने के लिए सरकार तुरंत प्रभावी कार्रवाई करे। एडेड स्कूलों में एनओसी विहीन ट्राफंफर की नीति लाई जाए। एनओसी के नाम पर रिश्वतखोरी बंद किया जाय। शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा भत्ता का लाभ दिया जाए। इस मौके पर लवकुश मिश्रा, मार्कण्डेय सिंह, संजय द्विवेदी, महेश चंद्र शर्मा, मेजर देवेंद्र सिंह, जगदीश चंद्र व्यास, नरसिंह बहादुर सिंह, रामानंद द्विवेदी,सोमदेव सिंह, प्रमोद सिंह, सुधीर अग्रवाल, अरुण मिश्रा, अरुण सिंह, महेश राम, राम शंकर मिश्रा, राकेश सिंह, रजनीश चौहान, सुलेखा जैन, विनोद मिश्रा,अजय प्रताप सिंह, गुलाब चंद्र मौर्या व अन्य मौजूद रहे।