UP News : सिद्धिविनायक मंदिर पर हमले की प्लानिंग करने वाले आतंकी को उम्रकैद, लखनऊ की NIA कोर्ट ने सुनाई सजा
UP News : कानपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकी को लखनऊ की NIA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।;
UP News : कानपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकी को लखनऊ की NIA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमा उर्फ डॉक्टर हुरैरा कानपुर में सिद्धिविनायक मंदिर पर हमले की साजिश रच रहा था। यही नहीं, युवाओं को भी आतंकी गतिविधियों में शामिल कराने में लगा हुआ था।
2018 में हुआ था गिरफ़्तार
कमरुज्जमा मूलरूप से असम के होजाई का रहने वाला है। इसने कानपुर में घंटाघर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर को बम से उड़ाने के लिए कई बार मंदिर के आसपास रेकी की थी, लेकिन सफल नहीं हुआ। 12 सितंबर 2018 को ATS ने चकेरी के शिवनगर स्थित एक मकान में छापा मारकर कमरुज्जमा को गिरफ्तार किया था।
AK 47 के साथ तस्वीर हुई थी वायरल
आतंकी कमरुज्जमा के मोबाइल से ATS को सिद्धिविनायक मंदिर के साथ ही चकेरी एयरपोर्ट समेत अन्य प्रमुख इमारतों के फोटो व वीडियो मिले थे। इस घटना के कुछ माह पहले ही एके-47 के साथ इस आतंकी की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी। तब से ही खुफिया एजेंसियां कमरुज्जमा की तलाश में जुटी थीं।
मुठभेड़ में मारा गया था कमरुज्जमा का साथी
ATS इस घटना की जांच कर रही और इसके 10 दिन बाद NIA ने भी केस दर्ज कर लिया था। NIA ने कमरुज्जमा और उसके दो साथी असम के होजाई के रहने वाले सईदुल हुसैन उर्फ इब्राहिम जमा और कश्मीर के किश्तवाड़ के ओसामा बिन जावेद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया थी लेकिन 28 सितंबर 2019 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ओसामा बिन जावेद मारा गया था।
सूत्रों की मानें तो कमरुज्जमा और सईदुल हुसैन के हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गए थे जिसके बाद जून 2017 से मार्च 2018 तक तत्कालीन हिजबुल कमांडर हजारी उर्फ रियाज नायकू, मोहम्मद अमीन उर्फ जहांगीर और सैफुल्लाह मीर ने हथियार चलने की ट्रेनिंग दी थी लेकिन सुरक्षा बलों ने सैफुल्लाह को कश्मीर में ही मार गिराया था।