SP Meeting: सपा ने यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर बुलाई बैठक, अखिलेश पार्टी पदाधिकारियों संग करेंगे मंथन, बनाएंगे रणनीति

SP Meeting: पार्टी नेताओं को बैठक में लिखित सुझाव लेकर आने को कहा है। बैठक 8, 9 और 11 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय में होंगी। महानगर और जिला अध्यक्षों की बैठक 8 जनवरी यानी कल होगी। इसी तरह 9 जनवरी को होने वाली बैठक में सभी विधायकों और 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को बुलाया गया है।

Update:2024-01-07 23:33 IST

सपा ने यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर बुलाई बैठक, अखिलेश पार्टी पदाधिकारियों संग करेंगे मंथन, बनाएंगे रणनीति: Photo- Social Media

SP Meeting: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइस में जुटी गई हैं। पार्टियां अपना गणित बैठाने में लगी हुई हैं। विपक्षी दल वैसे तो केंद्र की मोदी सरकार को चुनौती देने के लिए एकजुट दिख रहे हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी मुश्किल है सीट बंटवारे को लेकर आपस में सहमति बनना। इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर एक राय नहीं हो पाया है। वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को पार्टी के नेताओं के साथ मंथन करेंगे।

अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देने और प्रत्याशियों के चयन से पहले अपने विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। बैठकों का दौर आठ जनवरी से शुरू होगा। पार्टी नेताओं को बैठक में लिखित सुझाव लेकर आने को कहा गया है। बैठक 8, 9 और 11 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय में होंगी। पार्टी के महानगर और जिला अध्यक्षों की बैठक 8 जनवरी यानी सोमवार को होगी। इसी तरह 9 जनवरी को होने वाली बैठक में सभी विधायकों और 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को बुलाया गया है, जबकि 11 जनवरी को सभी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों की बैठक होगी।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा-

बैठक में अखिलेश यादव चुनाव प्रचार अभियान, बूथ प्रबंधन, मतदाता सूची दुरुस्त करवाने, पीडीए का प्रचार करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वहीं इस दौरान विपक्षी गठबंधन के सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों के बारे में भी चर्चा होने की बात भी कही जा रही है। बैठक में पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के भी रहने की संभावना है।

Tags:    

Similar News