Lucknow News: STF की गिरफ्त में आए पांच जालसाज़, मुख्यमंत्री का निजी सचिव बता कर करते थे जालसाज़ी
Lucknow News: यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़े जालसाज़ों ने जब अपने काम का तरीका बताया तो मामला ज़रा पेंचीदा लगा
Lucknow News: बेरोजगारी और महंगाई की वजह से लोगों का बुरा हाल है ऐसे में लोग आसानी से जालसाज़ों के चक्कर में पड़ जाते हैं बहरहाल जालसाज़ कितने भी शातिर क्यों न हों वो भी पुलिस की गिरफ्त में आ ही जातें हैं. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने कार्रवाई करते हुए आज 5 जालसाज़ों को गिरफ्तार किया है जो संगठित तौर पर संस्था बनाकर लोगों को ठगने का काम करते थें.
जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़े जालसाज़ों ने जब अपने काम का तरीका बताया तो मामला ज़रा पेंचीदा लगा. आमतौर पर ठगी करने वाले गिरोह अपनी कोई भी पहचान सार्वजनिक नहीं करते हैं लेकिन यह गिरोह संगठित तौर पर लोगों से ठगी करता था बताते चलें गिरफ्त में आए विकास यादव ने बताया कि हमने RMSS नामक एक संस्था बनाई थी जिसका मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और अमित तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष. बहरहाल यह संस्था तो विकास यादव और उसके साथियों ने लोगों पर प्रभाव डालने के लिए बनाया था मामला यहीं पर खत्म नहीं होता विकास यादव ने बताया कि उसकी लूट मंडली में गगन पांडे नामक युवक भी है जिसका परिचय वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के रूप में लोगों से करता था और नौकरी के लिए भटक रहे युवाओं के साथ धोखाधड़ी करता था.
मामला कैसे आया प्रकाश में
साल 2020 में करीब 20 युवकों से लगभग 2 करोड़ रुपए नौकरी के नाम पर ऐंठे. युवकों को यह आश्वासन दिया कि उनकी रेलवे में ग्रुप सी व डी में नौकरी लगवा दी जाएगी युवक युवतियों का फर्जी फार्म भरवा कर फर्जी मेडिकल करवाया और फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी दे दिया लेकिन जब तक इस फर्ज़ीवाड़े की युवक युवतियों को खबर लगती तब तक वह ठगे जा चुके थे. ऐसे में एक अभ्यर्थी द्वारा जो की फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा का रहने वाला था मुकदमा पंजीकृत करवाया गया जिसके बाद पुलिस ने अपनी पुलिसिया कार्रवाई शुरू की.
डायरेक्टर और उच्च पदों का देते थे झांसा
यूपीएसटीएफ की पूछताछ में सामने आया है कि किस तरीके से मुख्यमंत्री के नाम पर परिचय कराने के बाद लोगों से अपराधी ठगी करते थे वहीं लोगों को यह भी झांसा देते थे कि वह मंत्रालय में ऊंचे पदों पर उनकी पोस्टिंग करेंगे, सिर्फ पोस्टिंग ही नहीं बल्कि ट्रांसफर के भी नाम पर कई लोगों से पैसे ठगे हैं. बरहाल आज यूपीएसटीएफ की टीम ने सर्विलांस और मुखबिर की मदद से इन पांचो अपराधियों को सेक्टर ए-4 मकान नंबर 579 सुशांत गोल्फ सिटी अंसल एपीआई से गिरफ्तार कर लिया.