Purvanchal Expressway Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेस पर भीषण सड़क हादसा, बस से टकरायी टेम्पो ट्रेवलर, महाकुंभ से लौट रहे चार श्रद्धालुओं की मौत

Purvanchal Expressway Accident: सड़क किनारे खड़ी बस में टेम्पो ट्रेवलर ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है।;

Update:2025-02-16 09:14 IST

lucknow news

Purvanchal Expressway Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेस पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे खड़ी बस में टेम्पो ट्रेवलर ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है। मरने वालों में दो पुरूष और दो महिला शामिल है। वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए गोसाईंगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि टेम्पो ट्रेवलर में 23 लोग सवार थे। सभी लोग महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। जो प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही एक बस खराब हो जाने के चलते सड़क किनारे खड़ी थी। तभी एक तेज रफ्तार टैम्पो ट्रेवलर ने रविवार सुबह बस में पीछे टक्कर मार दी। हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि टैम्पो ट्रेवलर के परखच्चे ही उड़ गये। हादसे में महाराष्ट्र के नांदेड़ के रहने वाले दीपक, सुनील और महिला अनसूईया समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर लोनीकटरा पुलिस के साथ ही एसपी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गये। हादसे में घायल हुए लोगों को आनन-फानन में लखनऊ के गोसाईगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि टैम्पो ट्रैवलर की गति काफी तेज थी। जिसके चलते ड्राइवर को हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी बस दिखायी नहीं दी और यह हादसा हो गया। हादसे के संबंध में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही टेम्पो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Tags:    

Similar News