Lucknow News: BKT में आलू के खेत में मिली युवक की लाश, शरीर पर गहरे चोट के निशान

Lucknow News: बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह लोगों ने गांव में ही रहने वाले नरपत उर्फ सोनू (30) पुत्र राम अवतार का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा देखा।;

Update:2024-12-10 13:58 IST

बख्शी का तालाब इलाके में खेत में मिला युवक का शव (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में आलू के खेत में युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। युवक के शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के अस्तल गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब मंगलवार सुबह लोगों ने गांव में ही रहने वाले नरपत उर्फ सोनू (30) पुत्र राम अवतार का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा देखा। नरपत बीती रात से ही लापता था। जब देर रात तक नरपत घर नहीं लौटा तो घरवालों ने काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सकता। मंगलवार सुबह लोगों ने आलू के खेत में नरपत की खून से सनी लाष देखी तो दंग रह गये। लोगों ने शव मिलने की जानकारी परिजनों को दी।

नरपत का शव मिलने की जानकारी होते हुए परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किये है। युवक के भाई ने हत्या की आशंका जतायी है।

वहीं मृतक की मां ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि उन्हीं लोगों ने हमारे बेटे का मार डाला है। युवक का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह स्पष्ट हो सकेगी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Tags:    

Similar News