Lucknow Crime: मोहनलालगंज में लॉकर से हुई चोरी, एक ही रात दो घरों में वारदात
Lucknow Crime: पुलिस को दी गई शिकायत में भरसवा निवासी प्रार्थी ललित कुमार और सलिल कुमार पुत्र प्यारे लाल ने बताया कि 26 दिसंबर की रात लगभग 12 बजे के बाद वह अपने घर में सो रहे थे।
Lucknow Crime: मोहनलालगंज में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला क्षेत्र के भरसवां और भरसा गांवों से सामने आया है जहां एक ही रात चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। भरसवां गांव में चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब 50 हजार की नकदी और जेवरात पार किए। वहीँ, भरसा गांव में भी पुलिस को चुनौती देते हुए पुश्तैनी जेवरात समेत करीब 35 हजार की नकदी पार कर दी। सुबह पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। मोहनलालगंज SHO ने बताया कि शिकायत मिली है। इसके आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
छज्जे से चढ़े और चाभी उठाकर खोला लॉकर
पुलिस को दी गई शिकायत में भरसवा निवासी प्रार्थी ललित कुमार और सलिल कुमार पुत्र प्यारे लाल ने बताया कि 26 दिसंबर की रात लगभग 12 बजे के बाद वह अपने घर में सो रहे थे। तभी चोर पीछे के छज्जे से चढ़कर जीने के दरवाजे की कुन्डी खोलकर दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने आंगन में रखी चाभी के गुच्छे से दरवाजे का ताला खोला फिर अलमारी का लॉकर खोलकर उसमें रखी 50 हजार की नकदी व सोने के चार कंगन, तीन तोले का गले का हार समेत लाखों रुपये की ज्वैलरी चोरी कर ली। फिर मेन गेट के दरवाजे का ताला खोलकर बाहर निकल गये। पीड़ित जब सुबह उठा तो उसे घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल की है। साथ ही पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की गई है। SHO मोहनलालगंज ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
बुजुर्ग मां के पुश्तैनी जेवरात किए पार
थानाक्षेत्र के ही भरसा गांव में चोरों ने सुरेश चंद्र तिवारी के घर में भी चोरी कर ली। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने बीती रात उनके घर के दरवाजे में लगा ताला खोलकर एक कमरे में दाखिल। इस कमरे में मां के पुश्तैनी जेवरात, करीब 35 हजार की नकदी समेत अन्य सामान रखा था। चोरों ने बक्से की कुण्डी तोड़कर सारा सामान चोरी कर लिया। सुबह इस घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।