Lucknow News: डॉक्टर के घर में घुसे चोर ने बटोरा 20 लाख का सामान, ड्राइंग रूम का AC चलाकर रात भर सोया

Lucknow News: आरोपी ने घर की कई अलमारियां तोड़ कर उनमें रखी नकदी और जेवर चुरा लिए थे। साथ ही मकान में लगी वॉश बेसिन, टुल्लू पम्प व इन्वर्टर से बैटरी निकाल ली थी;

Newstrack :  Network
Update:2024-06-02 13:34 IST

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के इंद्रा नगर से चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक इंद्रा नगर में डॉक्टर सुनील पण्डे का मकान है और वर्तमान में वह वाराणसी जनपद में तैनात हैं। बीती रात उनके खाली पड़े घर में एक चोर घुस गया और उसने चोरी की नीयत से नकदी व जेवर समेत करीब 20 लाख रुपये का सामान बटोर लिया। वह घर से भाग पाता इससे पहले ही उसने ड्राइंग रूम का AC चला दिया और नशे में होने के कारण वहीं सो गया।

सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा तो उन्होंने मकान मालिक के साथ ही इसकी सूचना RWA के पदाधिकारियों को दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की पीड़ित डॉक्टर सुनील पण्डे पहले लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में तैनात थे लेकिन कुछ दिन पहले उनका स्थानांतरण हो गया और वह फ़िलहाल वाराणसी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

अलमारियां तोड़कर चुराए जेवर, सिरहाने रख ली वॉश बेसिन और टुल्लू मशीन

सुबह जब पड़ोसियों के साथ पुलिस ने घर के अंदर प्रवेश किया तो वहाँ का हाल देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी ने घर की कई अलमारियां तोड़ कर उनमें रखी नकदी और जेवर चुरा लिए थे। साथ ही मकान में लगी वॉश बेसिन, टुल्लू पम्प व इन्वर्टर से बैटरी निकाल ली थी। इसके अलावा किचन से गैस सिलेंडर भी निकाल लिया था। हालाँकि सारा सामान बाहर ले जाने से पहले ही नशे के कारण उसे घर में नींद आ गई और आरोपी का भांडा फूट गया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और विभिन्न बिंदुओं पर उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस इस बात की छानबीन में भी जुटी हुई है की चोर अकेला था या उसके अन्य साथी भी घटना में शामिल थे।

Tags:    

Similar News