Lucknow Tomato Discount: 70 रुपये में मिल रहा टमाटर, लखनऊ में इन 16 जगहों पर लगे स्टाल

Lucknow Tomato Discount: राजधानी लखनऊ में एनसीसीएफ की ओर से 16 जगहों पर स्टाल लगाए हैं, जहां पर 220 रूपये में मिलने वाला टमाटर 70 रूपये में मिल रहा है। लेकिन लोगों को केवल एक-एक किलो टमाटर दिया जा रहा है।

Update: 2023-08-08 04:08 GMT
टमाटर ( सोशल मीडिया)

Lucknow Tomato Discount: देश के कुछ राज्यों में बीते कुछ दिनों से टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण लोग परेशान हैं, यहां तक कि कुछ लोगों ने टमाटर खाना ही छोड़ दिया है। लेकिन, राजधानी लखनऊ में लोगों को सस्ते दामों पर टमाटर मिल रहे है। बाजार से करीब 70 फीसदी कम दामों पर टमाटर मिल रहे है, जिन्हें लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। राजधानी में बीते दिन सोमवार को 9 जगहों पर टमाटर सस्ते दामों पर बेंचे गए, जहां कुछ ही घंटों में 80 कुंटल टमाटर बिक गया। वहीं, आज भी राजधानी में 16 जगहों पर सस्ते दामों में टमाटर बेंचे जा रहे हैं।

चिनहट के मटियारी में टमाटर खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन

राजधानी लखनऊ में आज 16 स्टालों पर टमाटर 70 रूपए में बिक रहा है। टमाटर खरीदने के लिए स्टालों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। चिनहट के मटियारी में टमाटर खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। बड़ी संख्या में चिनहट के मटियारी में लोग टमाटर खरीदने के लिए पहुंचे हैं।

220 रूपये वाला टमाटर मिल रहा 70 रूपये किग्रा

दरअसल, राजधानी लखनऊ में लोगों की सहूलियत के लिए भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) की ओर से शहर भर में स्टाल लगाए गए हैं। आज यानी कि मंगलवार को भी राजधानी में एनसीसीएफ की ओर से 16 जगहों पर स्टाल लगाए हैं, जहां पर 220 रूपये में मिलने वाला टमाटर 70 रूपये में मिल रहा है। लेकिन लोगों को केवल एक-एक किलो टमाटर दिया जा रहा है। सस्ते और अच्छे टमाटर पाकर लोगों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है।

आज इन जगहों पर मिल रहा सस्ता टमाटर

1. गेट नंबर दो, नवीन मंडी स्थल, सीतापुर रोड
2. एनसीसीएफ ऑफिस, विज्ञानपुरी, महानगर
3. पराग चौराहा, आशियाना
4. सेक्टर 7 पोस्ट ऑफिस, विकासनगर
5. केंद्रीय भवन के पास, अलीगंज
6. तेलीबाग चौराहा, नेपालगंज, तेलीबाग
7. शिप्रा अपार्टमेंट, सेक्टर 4 मखदूमपुर पुलिस चौकी, गोमतीनगर
8. फातिमा अस्पताल, महानगर
9. ए-ब्लॉक बाजार, राजाजीपुरम
7. स्पोर्ट्स कॉलेज के पास, कुर्सी रोड
11. श्रंगारनगर मेट्रो स्टेशन के पास, आलमबाग
12. मटियारी चौराहा, फैजाबाद रोड
13. नगर निगम दफ्तर, कपूरथला
14. लेखराज मेट्रो स्टेशन के पास, इंदिरानगर
15. जवाहरभवन गेट नंबर एक के पास
16. छठामील चौराहा, सीतापुर रोड

उपर दी गई सभी 16 जगहों पर टमाटर के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां पर टमाटर 70 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिल रहा है।

Tags:    

Similar News