Traffic News: कल इस रास्ते से ना जाये लखनऊ वाले, नहीं तो आपको भी करना पड़ेगा जाम का सामना

Traffic News: दुबग्गा, बालागंज से आने वाला सामान्य यातायात घंटाघर की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात यूनिटी कालेज से सीधे चौक चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

Update:2024-02-25 21:00 IST

Traffic Diversion In Lucknow (Newstrack)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में सोमवार यानी 26 फरवरी को यातायात व्यवस्था बदली यानी डायवर्जन रहेगी। अगर आप इन इलाकों में काम करते हैं या इन एरिया में आपको किसी काम से जाना है तो पहले इस खबर को पढ़ लें कि आप जहां जा रहे हैं वहां कैसे पहुंचें और वहां जाने का रूट क्या है वहां यातायात डायवर्जन तो नहीं है।

...तो चलिए यहां जानते हैं कि सोमवार को लखनऊ में कहां-कहां यातायात डायवर्जन रहेगा।

-दुबग्गा, बालागंज से आने वाला सामान्य यातायात घंटाघर की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात यूनिटी कालेज से सीधे चौक चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

-दुबग्गा, बालागंज से कोनेश्वर मंदिर होकर घंटाघर की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात कोनेश्वर मंदिर से सीधे चौक चौराहा व चरक चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

-टीले वाली मस्जिद व बड़ा इमामबाड़ा से छोटा इमामबाड़ा व घंटाघर की ओर जाने वाला सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात रूमी गेट चौराहा से बांये चरक चौराहा, चौक चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है जिसमें जन सामान्य से अनुरोध किया गया है कि यदि अतिआवश्यक ना हो तो उपरोक्त मार्गों का प्रयोग करने से बचें या वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग न करें।

वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा।

सामान्य यातायात के लिए प्रदान किए गए डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन, अग्निशमन वाहन इत्यादि आकस्मिक सेवा से जुड़े वाहनों को ट्रैफिक पुलिस-स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कंटोल नंबर-9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।




 



Tags:    

Similar News