Three New Laws: बच्चों की खरीद-फरोख्त जघन्य अपराध, गैंगरेप में आजीवन कारावास, बच्चों-महिलाओं को मिलेगी विशेष सुरक्षा

Three New Laws: लागू हो रहे नए कानून के बारे में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस वार्ता कर कुछ जानकारी दी। उन्होने कहा कि नए कानून में जांचकर्ता हर कदम के लिए उत्तरदायी होंगे।

Newstrack :  Network
Update: 2024-06-28 05:39 GMT

Three New Laws (सोशल मीडिया) 

Three New Laws: 30 जून से ब्रिटिश राज के औपनिवेशिक कानूनों का अंत होने जा रहा है और केंद्रीय सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कानून से भारतीय कानून का युग शुरू होने जा रहा है। एक जुलाई से देश में तीन नए कानून लागू हो रहे हैं। इन नए कानूनों में महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के लिए सख्त सजा के प्रावधान किए गए हैं। पेपर लीक कर युवा के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के लिए भी नए कानून में कड़े प्रावधान किए गए हैं। नए कानून में छोटे अपराधों पर सजा के बजाय सामुदायिक सेवा पर जोर है। हालांकि 30 जून तक पुराने कानूनों के तहत ही मुकदमे दर्ज किए गए हैं और उसकी के आधार पर निवारण होगा, लेकिन 1 जुलाई से नए कानून के तहत मुकदमें दर्ज होना शुरू हो जाएंगे।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने दी नए कानून की जानकारी

लागू हो रहे नए कानून के बारे में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस वार्ता कर कुछ जानकारी दी। उन्होने कहा कि नए कानून में जांचकर्ता हर कदम के लिए उत्तरदायी होंगे। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) 2023 पीड़ित को न्याय दिलाने पर केंद्रित है। नए कानून की मंशा तीन साल में न्याय दिलाने और लंबित मामलों को त्वरित निस्तारित करने पर जोर है।

अब दर्ज होगी जीरो एफआईआर

एडीजी प्रशिक्षण सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि छोटे अपराधों की छह धाराओं में आरोपी को सीमित अवधि के लिए कुछ सामुदायिक कार्य करने के लिए दंड का प्रावधान है। किसी भी थाने में जीरो एफआईआर हो सकेगी। इसके बाद में संबंधित पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। बुजुर्ग, दिव्यांग और तीन साल से कम सजा वाले अपराधों में गिरफ्तारी से पहले डीएसपी या ऊपर के रैंक के अधिकारी की अनुमति जरूरी होगी। सात वर्ष के ऊपर सजा वाले अपराधों में फोरेंसिक साक्ष्य अनिवार्य होगा और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी मान्य होंगे।

नए कानून में बच्चों की सुरक्षा के लिए

  1. बच्चों से अपराध करवाना, आपराधिक कृत्य में शामिल करना दंडनीय अपराध
  2. नाबालिग बच्चों की खरीद-फरोख्त जघन्य अपराधों में शामिल
  3. नाबालिग से गैंगरेप पर आजीवन कारावास या मृत्युदंड
  4. पीड़ित का अभिभावक की उपस्थिति में दर्ज होगा बयान

नए कानून में महिला की सुरक्षा के लिए

  1. अपराधों में ज्यादा सख्ती
  2. गैंगरेप में 20 साल की सजा, आजीवन कारावास
  3. यौन संबंध के लिए झूठे वादे करना या पहचान छिपाना अब अपराध
  4. पीड़िता के घर पर महिला अधिकारी की मौजूदगी में बयान दर्ज होगा

यह है नए कानून में खास

  1. तलाशी और जब्ती के दौरान वीडियोग्राफी जरूरी
  2. घटनास्थल की वीडियोग्राफी डिजिटल लॉकर में होगी सुरक्षित
  3. 90 दिन में शिकायतकर्ता को जांच रिपोर्ट देना अनिवार्य
  4. गिरफ्तार व्यक्ति की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी
  5. इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से शिकायत के तीन बाद थाने जाकर कर सकेंगे
  6. पहली बार अपराध पर हिरासत अवधि कम, एक तिहाई सजा पूरी करने पर जमानत
  7. 60 दिन के भीतर आरोप होंगे तय, मुकदमा समाप्त होने के 45 दिन में निर्णय
  8. डिजिटल एवं तकनीकी रिकॉर्ड दस्तावेजों में शामिल
  9. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो सकेगी न्यायालयों में पेशी
  10. सिविल सेवकों के खिलाफ मामलों में 120 दिन में निर्णय अनिवार्य
  11. छोटे और कम गंभीर मामलों के लिए समरी ट्रायल अनिवार्य
Tags:    

Similar News