UP DGP प्रशांत कुमार ने CM योगी का जताया आभार, बोले- अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस जारी रहेगा, बताया फ्यूचर प्लान

UP DGP Prashant Kumar PC: डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, 'इस पद के लिए मुझे उपयुक्त मानते हुए सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए मुख्यमंत्री का आभार। बोले, मैं और हमारी यूपी पुलिस टीम भावना के रूप में आगे भी काम करेगी।';

Report :  ashutosh
Written By :  aman
Update:2024-02-01 16:25 IST

डीजीपी प्रशांत कुमार (Photo: Ashutosh Tripathi)

UP DGP Prashant Kumar PC: उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने गुरुवार (01 फ़रवरी) को राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। मीडिया से मुखातिब उन्होंने कई सरकार, प्रशासन, कानून-व्यवस्था, अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति सहित अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, सर्वप्रथम इस पद के लिए मुझे उपयुक्त मानते हुए सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा, मैं और हमारी यूपी पुलिस टीम भावना के रूप में काम करेगी। प्रदेश में कानून का राज कायम रहेगा। संवैधानिक दायित्वों को हम पूरा करेंगे।'

'अपराधियों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई'

डीजीपी प्रशांत कुमार ने आगे कहा, 'यूपी पुलिस बल 1831 में सृजित हुआ था। उसके बाद समय के साथ अनेकों चुनौतीपूर्ण काम हमारे वीर साथियों ने किये। वर्तमान सरकार अपराधियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस की नीति' के तहत काम कर रही है। उन्होंने कहा, मुझे पहले भी कई जिम्मेदारी दी गई थी। हमने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।'

बेहतर कानून-व्यवस्था से निवेश बढ़ा

उन्होंने आगे कहा, 'भारत सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि किसी भी राज्य की प्रगति वहां की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर निर्भर करती है। पिछले कुछ वर्षों में अपराध में कमी आई है। इस दौरान उन्होंने कहा, यही वजह है कि बाहर से आने वाले निवेश में तेजी दिख रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन इसका उदाहरण है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए। इससे रोजगार सृजन बढ़ेगा'। 

आंकड़ों की जुबानी, निवेश की कहानी 

कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, 'साल 2001 से 2017 के बीच जितना विदेशी निवेश आया था, उससे 4 गुना अधिक निवेश 2019 से 2023 के बीच आया है। 2023 में जारी डाटा के अनुसार उत्तर प्रदेश की जनसंख्या देश की कुल आबादी के 16.99 प्रतिशत है। उन्होंने बताया, 16 राज्य ऐसे है जो अपराध में हमसे आगे हैं। मर्डर केस में यूपी 28वें पायदान पर है।'

पारदर्शी तरीके से हुई भर्तियां 

उन्होंने आगे कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी गई। पिछले कुछ वर्षों में भर्तियां पारदर्शी तरीके से हुई। लगभग 1 लाख भर्ती प्रचलित है। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भर्ती परीक्षा पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगा।'

'ऑपरेशन कन्विक्शन' CM की महत्वाकांक्षी योजना

डीजीपी ने यूपी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन कन्विक्शन' के बारे में बताया। उन्होंने कहा, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत महज 30 दिनों के भीतर जांच खत्म कर अपराधियों को सजा दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले कुछ महीनों में पुलिस विभाग ने ऑपरेशन कन्विक्शन (Operation Conviction) के तहत 25 हजार आरोपियों को दंडित कराया है। उन्होंने कहा, आने वाले समय में प्रिडिक्टिव पुलिसिंग की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। तकनीक जैसे- आर्टिफिशियल इंटेलिंजेस पर काम कर रहे हैं।'

साइबर क्राइम रोकथाम पर रहेगा जोर 

कार्यवाहक डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, हाल में यूपी 112 में 3200 चार पहिया वाहन, 1600 दो पहिया वाहन बेड़े में शामिल करेंगे। हमने 10 लाख 49 हजार कैमरे सुरक्षा के मद्देनजर लगाए हैं। ताकि आपराधिक या अन्य घटनाओं के खुलासे में मदद मिल सके। उन्होंने कहा, अयोध्या में विश्व प्रसिद्ध राम मंदिर का उद्घाटन हुआ। प्राण प्रतिष्ठा से पहले और उसके बाद पुलिस के सभी विभागों ने सामंजस्य बनाकर बहुत अच्छी व्यवस्था की। आने वाले समय में साइबर क्राइम पर जोर दिया जाएगा। इन हाउस लोगों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। एक माह पहले तक 57 साइबर थानों का गठन सरकार द्वारा किया गया है, जिसका संचालन शुरू हो गया है। प्रत्येक जिले में भी साइबर थाने हैं। 

लोकसभा चुनाव से महाकुंभ तक की तैयारी

डीजी ने कहा, 'आने वाले कुछ माह में लोकसभा चुनाव होने हैं। जिसकी तैयारी कर ली गई है। इसी तरह 2025 में महाकुंभ का आयोजन होगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। कोर्ट के आदेश पर भी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, पूर्व में सीएए, एनआरसी और किसान आंदोलन के समय भी हमने वार्ता की थी। उसी का नतीजा रहा कि यहां घटनाएं कम हुए। इसी तरह, सोशल मीडिया के लिए हमारी टीमें 24 घंटे 365 दिन काम करती है। कोई ऐसा पोस्ट आता है, तो उसका रिप्लाई 5 से 7 मिनट के भीतर देते हैं। यूपी पुलिस ऐसी है जिसके फॉलोवर देश में अन्य राज्यों से ज्यादा हैं।'

ज्ञानवापी पर क्या बोले DGP?

कार्यवाहक डीजीपी बोले, 'यूपी एटीएस की कार्य क्षमता में बहुत वृद्धि हुई है। वह तमाम मॉड्यूल को सॉल्व कर रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। तकनीक का इस्तेमाल हम बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। यूपी की जनता को हम सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराएंगे, ये हमारा वादा है। प्रशांत कुमार ने कहा, ज्ञानवापी परिसर में पर्याप्त सुरक्षा है। स्थानीय स्तर पर हमारे अधिकारी भ्रमण कर रहे हैं। कल जुमे की नमाज और पूजा-पाठ को लेकर पूरी तैयारी है'।

Tags:    

Similar News